BJP National President Election: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी की वजह आई सामने, जानें क्या है कारण
BJP President Election: जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म होना था, लेकिन पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल 2024 लोकसभा चुनाव तक बढ़ा दिया था।
BJP National President Election : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी हो रही है। अब इसकी वजह सामने आ रही है। दरअसल, मुख्य कारणों में राज्यों में संगठनात्मक चुनावों की धीमी गति और आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक शामिल हैं। बता दें कि बेंगुलरु में 21-23 मार्च तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होगी। इन कारणों के चलते बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव अप्रैल तक टल सकता है।
बता दें कि जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म होना था, लेकिन पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल 2024 लोकसभा चुनाव तक बढ़ा दिया था। जेपी नड्डा के कार्यकाल में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके कार्यकाल में लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की और कई राज्यों में भी बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई।
12 राज्यों में हुए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव
बीजेपी के संविधान के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी हो सकता है जब कम से कम 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव पूरे हो जाएं। हालांकि अभी तक केवल 12 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी हो रही है।
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
बता दें कि राज्यों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनावों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। अभी 12 राज्यों में ही अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए है। अब आधे से अधिक राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें करीब 15 दिन लग जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अप्रैल में हो सकता है।
RSS की बैठक की वजह से हो रही देरी
बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 21 से 23 मार्च तक बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। इस कारण से भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी हो रही है, क्योंकि 17 से 24 मार्च तक RSS के वरिष्ठ अधिकारी बेंगलुरु में ही रहेंगे।
हिंदू नववर्ष भी है चुनाव में देरी
बता दें कि हिंदू नववर्ष भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी की एक वजह है। 30 मार्च से हिंदू नववर्ष शुरू हो रहा है। बीजेपी इसके बाद चुनाव का ऐलान कर सकती है, क्योंकि पार्टी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हिंदू अस्मिता से जोड़ना चाहती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अप्रैल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है।