scriptबिहार में चुनाव अभी दूर पर हिंदू वोटरों को एकजुट करने की तैयारियों जोरों पर, ये ‘त्रिमूर्ति’ हुए सक्रिय | Bihar elections: Dhirendra Shastri, Mohan Bhagwat Pandit Ravi Shankar raised political temperature | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार में चुनाव अभी दूर पर हिंदू वोटरों को एकजुट करने की तैयारियों जोरों पर, ये ‘त्रिमूर्ति’ हुए सक्रिय

Bihar Political: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री पंडित रविशंकर एक साथ सक्रिए हो गए है।

पटनाMar 08, 2025 / 05:23 pm

Shaitan Prajapat

बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री पंडित रविशंकर

Bihar Political: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन अभी से राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। हाल ही में विधानसभा में बिहार का चुनावी बजट पेश किया गया। इसी बीच बिहार में हिंदू धर्मगुरुओं के एक के बाद एक दौरों ने सियासी पारा चढ़ने लगा है। प्रदेश में हिंदू वोटरों को एकजुट करने के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। हिंदुत्व के तीन बड़े चेहरे, बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री पंडित रविशंकर एक साथ बिहार में सक्रिए हो गए है। विपक्षी महागठबंधन के नेताओं ने इन त्रिमूर्तियों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

हिंदू राष्ट्र के एजेंडे के साथ पहुंचे बिहार

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपने हिंदू राष्ट्र के एजेंडे के साथ बिहार पहुंचे हैं। उनका कहना है कि देश रघुवर का है बाबर का नहीं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। हिंदुओं को एक करेंगे। देश में हिंदुओं को घटने नहीं देंगे। संकट पर हिंदू कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की आवाज बिहार से।

गोपालगंज में बाबा बागेश्वर

गोपालगंज को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का गढ़ कहा जाता है। इन दिनों बाबा बागेश्वर ने यहां डेरा डाल रखा है। गोपालगंज में इन दिनों हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन चल रहा है। बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए दूर दूर से बड़ी संख्या में भीड़ आ रही है। वह ‘बिहार में बहार’ आने तक की बात भी अपनी सभा में कह रहे हैं।

पटना में श्री श्री रविशंकर

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भव्य सत्संग चल रहा है। शुक्रवार को शुरू हुए दो दिन के सत्संग में ध्यान, योग और जीवन जीने की कला पर विशेष प्रवचन का आयोजन किया गया। गुरु रविशंकर ने 1000 साल पुराने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए है। आपको बता दें कि यह वही शिवलिंग है जिसे महमूद गजनवी ने 1026 ईस्वी में खंडित किया था। पटना पहुंचने के बाद गुरुवार शाम को रविशंकर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले NDA को नीतीश कुमार ने दिया बड़ा झटका, इस राज्य में सरकार से वापस लिया समर्थन


मोहन भागवत भी ​पांच दिन के दौरे पर

संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पांच दिनों के बिहार दौरे पर हैं। वे कई राज्यों में संघ के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। सरसंघ चालक ने 7 मार्च को सुबह आरडीएस (RDS) कॉलेज मैदान में शाखा लगाया। इसके अलावा उन्होंने आरएसएस कार्यालय में संघ के सदस्यों के साथ मुलाकात कर रहे हैै। राजनीति विशेषज्ञों के मुताबिक, सर संघ चालक मोहन भागवत बीजेपी के वोट बेस को मजबूत बनाने करने में जुटे हुए हैं।

Hindi News / National News / बिहार में चुनाव अभी दूर पर हिंदू वोटरों को एकजुट करने की तैयारियों जोरों पर, ये ‘त्रिमूर्ति’ हुए सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो