scriptतेजस्वी के सपने रहेंगे अधूरे, नीतीश ही बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: चिराग पासवान | Tejashwi Yadav dreams will remain unfulfilled, Nitish will become Chief Minister of Bihar says Chirag Paswan | Patrika News
राष्ट्रीय

तेजस्वी के सपने रहेंगे अधूरे, नीतीश ही बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: चिराग पासवान

Bihar Political: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के चेहरे होंगे।

पटनाMar 08, 2025 / 09:58 pm

Shaitan Prajapat

Chirag Paswan

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान

Bihar Political: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा। उन्होंने विपक्ष, खासकर राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और कहा कि जनता 90 के दशक का ‘जंगलराज’ और लालू कार्यकाल का दौर नहीं भूल सकती।

‘तेजस्वी बस सपने देख रहे हैं’

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन दिन में सपने देखने से कुछ हासिल नहीं होता। उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में बिहार में अराजकता, अपराध और जातिवाद का बोलबाला था, जिससे तंग आकर बिहार के लाखों युवा राज्य छोड़ने पर मजबूर हो गए। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता फिर से जंगलराज में लौटना नहीं चाहती और इसलिए आगामी चुनाव में एनडीए को ही भारी समर्थन मिलेगा।

विपक्ष पर निशाना, सपा को भी घेरा

चिराग पासवान ने न सिर्फ राजद बल्कि अन्य विपक्षी दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) सहित पूरा विपक्ष सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने में लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे मुस्लिम शासकों के नाम सामने ला रहा है, जिन्होंने भारत को नुकसान पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें

बिहार में चुनाव अभी दूर पर हिंदू वोटरों को एकजुट करने की तैयारियों जोरों पर, ये ‘त्रिमूर्ति’ हुए सक्रिय


‘एनडीए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा’

चिराग पासवान ने दोहराया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा, जैसे केंद्र में पीएम मोदी का चेहरा है, वैसे ही बिहार में नीतीश कुमार का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और डबल इंजन सरकार बिहार को अगले पांच वर्षों में विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम करेगी।
उन्होंने यह भी दावा किया कि राजद और कांग्रेस के बीच तालमेल की भारी कमी है। कांग्रेस अब राजद के दबाव में आए बिना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है और यही कारण है कि विपक्षी गठबंधन बिखरने के कगार पर है। दूसरी ओर, एनडीए पूरी तरह मजबूत है और एकजुट होकर चुनाव में उतरेगा।

बिहार चुनाव में बढ़ी बयानबाजी

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। जदयू और राजद एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने हाल ही में बयान दिया था कि नीतीश कुमार को उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया, जबकि जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले भी नीतीश कुमार ही हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा। हालांकि, जमीनी स्तर पर कौन कितना मजबूत है, इसका फैसला जनता ही करेगी। लेकिन एनडीए में एकजुटता और विपक्षी खेमे में बिखराव से फिलहाल सत्ताधारी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।

Hindi News / National News / तेजस्वी के सपने रहेंगे अधूरे, नीतीश ही बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: चिराग पासवान

ट्रेंडिंग वीडियो