कम्युनिस्ट सरकार कांग्रेस के साथ उलझी हुई थी
उन्होंने कहा, “कम्युनिस्ट सरकार कांग्रेस के साथ उलझी हुई थी। वे बाहर दुश्मनों की तरह काम करते थे, लेकिन अंदर से दोस्त थे। सत्ता के भूखे इन लोगों ने त्रिपुरा को हिंसा की भूमि में बदल दिया – तब रोज बलात्कार, हत्याएं और राजनीतिक अपराध होते थे।”
हम जनता के सेवक हैं, हम लोगों की परवाह करते हैं
नड्डा ने कहा, “त्रिपुरा के लोग बार-बार ‘कमल’ और प्रधानमंत्री मोदी तथा माणिक साहा के नेतृत्व को आशीर्वाद दे रहे हैं क्योंकि हम जनता के सेवक हैं, हम लोगों की परवाह करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं। हमारी नीतियां सिर्फ कागजों पर नहीं हैं, ये नीतियां त्रिपुरा की धरती पर आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए हैं। हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है।”
ये योजनाएं हमारी बेटियों को सशक्त बनाएंगी
उन्होंने कहा, ” त्रिपुरा सरकार बालिका समृद्धि योजना के तहत बीपीएल (बॉटम पुअर लिविंग) परिवारों को लड़की के जन्म पर 50,000 रुपये का बॉण्ड देगी, जो 18 साल की उम्र में 10 लाख रुपये तक बढ़ जाएगा। इसके साथ ही, कन्या आत्मनिर्भर योजना के तहत 140 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।” नड्डा ने मुख्यमंत्री माणिक साहा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, “ये योजनाएं हमारी बेटियों को सशक्त बनाएंगी और उनका भविष्य सुरक्षित करेंगी। त्रिपुरा में भाजपानीत राजग गठबंधन सरकार ने दो साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसमें मुख्यमंत्री माणिक साहा और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: RJD ने बागेश्वर बाबा को दी जेल भेजने की धमकी तो बोले- ‘बिहार हमारा है, हम आते रहेंगे’