क्या है पूरा मामला
राज्यपाल आर एन रवि ने मुदैर के एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन के अंत में छात्रों से जयकारा लगाने के लिए कहा। इसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
तमिलनाडु राज्य समान स्कूल प्रणाली मंच (SPCSS) ने तमिलनाडु के राज्यपाल पर संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। SPCSS ने कहा कि आर एन रवि संविधान का पालन करने और उसके आदर्शों और संस्थाओं का सम्मान करने में विफल रहे। आरएन रवि को तमिलनाडु के राज्यपाल के पद से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।कांग्रेस ने भी साधा निशाना
बता दें कि राज्यपाल की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने राज्यपाल की टिप्पणी को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल अब बीजेपी और आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी आरएन रवि के संवैधानिक पद को शोभा नहीं देती। यह भी पढ़ें