scriptASI Rajeev Ranjan Murder: पुलिस ने छह आरोपियों को दबोचा, 18 एफआईआर, अब नामजद अपराधियों को अरेस्ट करेगी SIT | Six arrested in case of attacking police team in Araria, Bihar and freeing arrested accused | Patrika News
राष्ट्रीय

ASI Rajeev Ranjan Murder: पुलिस ने छह आरोपियों को दबोचा, 18 एफआईआर, अब नामजद अपराधियों को अरेस्ट करेगी SIT

अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने और एक गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाए जाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पटनाMar 13, 2025 / 07:44 pm

Shaitan Prajapat

ASI Rajeev Ranjan Murder

बिहार के अररिया में पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के मामले में छह गिरफ्तार

ASI Rajeev Ranjan Murder: बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले और एएसआई राजीव रंजन मल्ल की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 18 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 20-25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कैसे हुई घटना?

बुधवार की रात फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 15 में पुलिस एक फरार आरोपी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी। यह छापेमारी फुलकाहा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई थी, जिसमें अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन तभी आरोपी के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और अनमोल यादव को छुड़ाकर फरार हो गए। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में एएसआई राजीव रंजन मल्ल गंभीर रूप से घायल हो गए और अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसआईटी का गठन, छह आरोपी गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फुलकाहा थाना में एक मामला दर्ज किया, जिसमें 18 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। अब तक छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें ललित कुमार, प्रभु यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभु यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

बिहार में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की ASI की हत्या


पुलिस की सख्ती, आगे की कार्रवाई जारी

फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बिहार पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए साफ किया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एएसआई राजीव रंजन मल्ल की शहादत पर पुलिस विभाग ने शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है।

Hindi News / National News / ASI Rajeev Ranjan Murder: पुलिस ने छह आरोपियों को दबोचा, 18 एफआईआर, अब नामजद अपराधियों को अरेस्ट करेगी SIT

ट्रेंडिंग वीडियो