New Aadhar App: ‘अब न फिजिकल कार्ड की जरूरत, न फोटोकॉपी की’
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो संदेश साझा करते हुए बताया कि यह ऐप डिजिटल गोपनीयता, डाटा नियंत्रण और सुविधाजनक सत्यापन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। मंत्री ने कहा, अब न फिजिकल कार्ड की जरूरत, न फोटोकॉपी की। आधार सत्यापन अब UPI भुगतान जितना ही आसान हो गया है।क्या है Modi Govt के नए Aadhar App की खासियत?
फेस आईडी प्रमाणीकरण: उपयोगकर्ता अब अपने चेहरे की पहचान के जरिए अपना आधार सत्यापित कर सकते हैं।QR कोड स्कैनिंग: ऐप के माध्यम से केवल एक QR कोड स्कैन करके सत्यापन पूरा किया जा सकता है, बिल्कुल UPI ट्रांजैक्शन की तरह।
डेटा पर पूर्ण नियंत्रण: ऐप उपयोगकर्ता को यह अधिकार देता है कि वह किस जानकारी को साझा करना चाहता है और किसे नहीं। यानी अब जरूरत भर का ही डाटा साझा होगा, पूरी जानकारी नहीं।
गोपनीयता सुनिश्चित: यह ऐप विशेष सुरक्षा फीचर्स से लैस है, जिससे किसी भी प्रकार की जालसाजी या डाटा के दुरुपयोग की आशंका नहीं रहेगी।