मुर्शिदाबाद हिंसा: बाप-बेटे की हत्या मामले में जियाउल शेख गिरफ्तार, जानें पुलिस को और क्या मिले सबूत
Murshidabad Violence: पुलिस के अनुसार, जियाउल शेख मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने भीड़ को उकसाकर दास परिवार के घर पर तोड़फोड़ और हत्या की साजिश रची।
मुर्शिदाबाद में हिंसा के दौरान प्रदर्शनाकारियों ने वाहनों में आग लगाई थी।
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जाफराबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान बाप-बेटे की हत्या के मामले में मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जियाउल शेख के रूप में हुई है। 12 अप्रेल से ही आरोपी फरार था। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी है।
पुलिस के अनुसार, जियाउल शेख मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने भीड़ को उकसाकर दास परिवार के घर पर तोड़फोड़ और हत्या की साजिश रची। उसे पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और विशेष जांच दल (SIT) ने उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा से गिरफ्तार किया है।
पहले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन लोकेशन जैसे सबूत हैं, जो घटनास्थल पर उसकी मौजूदगी साबित करते हैं। इससे पहले कालू नदाब, दिलदार नदाब और इंजमाम उल हक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
जांच में जुटी पुलिस
जियाउल शेख घर-घर घूमकर कपड़ा बेचने का कार्य करता है। उसने इस हत्या को क्यों अंजाम दिया इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का राज्यपाल ने किया दौरा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हाल ही में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मालदा में राहत शिविरों में मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। पीड़ितों ने धमकी, मारपीट और अपशब्दों की शिकायत की। राज्यपाल ने कहा कि वे केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। NCW की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति ने 18 अप्रैल को मालदा और 19 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों, जैसे शमशेरगंज और धूलियान, का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं और परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने उत्पीड़न और अत्याचार की शिकायतें साझा कीं।
Hindi News / National News / मुर्शिदाबाद हिंसा: बाप-बेटे की हत्या मामले में जियाउल शेख गिरफ्तार, जानें पुलिस को और क्या मिले सबूत