scriptममता बनर्जी ने योगी पर उठाए सवाल तो भड़क उठे मिथुन चक्रवर्ती, बोले- लोगों ने देखी सनातन धर्म की ताकत | Mamta Banerjee raised questions on Yogi, Mithun Chakraborty got angry | Patrika News
राष्ट्रीय

ममता बनर्जी ने योगी पर उठाए सवाल तो भड़क उठे मिथुन चक्रवर्ती, बोले- लोगों ने देखी सनातन धर्म की ताकत

Mithun Chakraborty vs Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने कहा, “144 साल बाद महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है”।

कोलकाताFeb 26, 2025 / 08:30 am

Anish Shekhar

Mithun Chakraborty vs Mamata Banerjee: बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 को लेकर दिए गए बयानों का कड़ा जवाब दिया। मिथुन ने कहा, “वह जो कह रही हैं, वह गलत है। 70 करोड़ लोग यहां आए और पवित्र स्नान किया, क्या यह गलत है?… लोगों ने सनातन धर्म की ताकत देखी है।” उन्होंने ममता के दावों को गलत ठहराते हुए त्रिवेणी संगम में 70 करोड़ लोगों के स्नान का हवाला दिया, जो सनातन धर्म के प्रभाव को दर्शाता है। दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि महाकुंभ का 144 साल बाद होना गलत दावा है। CM ममता ने कहा था, “144 साल बाद महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है। अगर मैं गलत हूं, तो मुझे सुधारें। मेरे ज्ञान के अनुसार, पुण्य स्नान की व्यवस्था हर साल होती है। असल में, हम गंगासागर मेला आयोजित करते हैं। इसलिए मुझे पवित्र स्नान के बारे में पता है।”

ममता ने फिर महाकुंभ की व्यवस्था पर उठाए सवाल

ममता ने महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” कहकर इसकी आलोचना की और कहा, “यह ‘मृत्यु कुंभ’ है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोगों को बचाया गया?” उन्होंने खराब योजना और भगदड़ का जिक्र किया। बाद में उन्होंने सफाई दी, “मैंने कभी महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों के बारे में नहीं कहा, मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं वहां की व्यवस्था और तैयारी की बात कर रही हूं। अगर योजना नहीं होगी, तो लोग पीड़ित होंगे। मैं योगी सरकार से अपील करती हूं कि 2025 महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को मुआवजा दिया जाए।” उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की।
यह भी पढ़ें

शराब नीति बदलने से दिल्ली सरकार को 2000 करोड़ का घाटा, कैग रिपोर्ट की 15 बड़ी बातें

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बयान, “70 करोड़ लोग यहां आए और पवित्र स्नान किया,” के जरिए महाकुंभ में 70 करोड़ लोगों की मौजूदगी पर जोर दिया, जिससे उन्होंने आयोजन के विशाल पैमाने और धार्मिक महत्व पर जोर दिया। वहीं, ममता बनर्जी ने अपनी बात को दो हिस्सों में रखा। पहले, उन्होंने कहा, “144 साल बाद महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है,” और हर साल होने वाले पुण्य स्नान का जिक्र करते हुए गंगासागर मेले का उदाहरण दिया। दूसरे, उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाया, “यह ‘मृत्यु कुंभ’ है… कोई योजना नहीं है,” और भगदड़ की घटना के चलते तैयारियों को लेकर उठे सवालों का जिक्र किया।

Hindi News / National News / ममता बनर्जी ने योगी पर उठाए सवाल तो भड़क उठे मिथुन चक्रवर्ती, बोले- लोगों ने देखी सनातन धर्म की ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो