scriptइश्क की ऐसी सनक! युवती और उसके पिता को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया | madness of love that he shot girl and her father, then shot himself too | Patrika News
राष्ट्रीय

इश्क की ऐसी सनक! युवती और उसके पिता को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

एक 23-24 साल के युवक ने पहले 16-17 साल की लड़की को गोली मारी, फिर उसके पिता को निशाना बनाया और अंत में खुद को गोली मार ली।

पटनाMar 26, 2025 / 11:40 am

Anish Shekhar

बिहार के आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक युवक ने पहले एक किशोरी और उसके पिता को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह खौफनाक वारदात स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटब्रिज पर हुई, जहां तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 16-17 साल की जिया कुमारी और उनके पिता अनिल सिन्हा शामिल हैं, जबकि आरोपी की पहचान 23-24 साल के अमन कुमार के रूप में हुई है।

पहले लड़की को मारी गोली

भोजपुर के एएसपी परिचय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच फुट ओवरब्रिज पर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक 23-24 साल के युवक ने पहले 16-17 साल की लड़की को गोली मारी, फिर उसके पिता को निशाना बनाया और अंत में खुद को गोली मार ली।” उन्होंने कहा कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस सनसनीखेज घटना के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है। क्षेत्र के एसपी ने कहा, “अभी तक यह पता नहीं चल सका कि युवक ने ऐसा क्यों किया। हालांकि, प्रेम प्रसंग के एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।” फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जमा किए हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

मस्जिद चौक के पास धार्मिक जुलूस पर हुआ पथराव, तोड़फोड़-हंगामे के कारण ईद बाजार हुआ बंद

पिता के साथ दिल्ली जा रही थी जिया

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया, “हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। स्टेशन पर पहले से लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं, लेकिन अब फुट ओवरब्रिज पर भी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाएगी। हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है।” एक रिपोर्ट के अनुसार, जिया कुमारी अपने पिता के साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन पर आई थी।
यह घटना उस समय हुई, जब स्टेशन पर यात्रियों की सामान्य भीड़ मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि अमन कुमार का जिया और उसके पिता से क्या संबंध था।
इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रेम में सनक की यह दास्तां एक परिवार को तबाह कर गई, और अब पुलिस इस पहेली को सुलझाने में जुटी है कि आखिर इस त्रासदी के पीछे की वजह क्या थी।

Hindi News / National News / इश्क की ऐसी सनक! युवती और उसके पिता को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो