scriptKerala Mass Murder: 7 घंटे में 5 मर्डर, हथौड़े से वार…कुचले चेहरे, 16 KM का खूनी सफर और थाने में कबूलनामा | Kerala mass murder: 5 murders in 7 hours, grandmother, uncle, brother and girlfriend killed | Patrika News
राष्ट्रीय

Kerala Mass Murder: 7 घंटे में 5 मर्डर, हथौड़े से वार…कुचले चेहरे, 16 KM का खूनी सफर और थाने में कबूलनामा

Kerala mass murder: केरल के तिरुवंतपुरम में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सनकी शख्स ने दादी, चाचा, भाई और प्रेमिका समेत पांच को हथौड़े से मार डाला।

तिरुवनन्तपुरमFeb 26, 2025 / 09:14 am

Shaitan Prajapat

आरोपी ने दादी, चाचा-चाची, भाई और प्रेमिका को मौत के घाट उतारा

Kerala Mass Murder: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 साल का अफान अपनी दादी, चाचा-चाची, छोटे भाई और प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंचा। अफान ने पुलिसकर्मियों से कहा, मैंने छह लोगों को मार दिया और मैंने भी जहर खा लिया। पहले पुलिस को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो रौंगटे खड़े वाली वारदात सामने आई। तीन गांवों में पांच शव पड़े मिले और उसकी मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। पुलिस को शक है कि अफान ड्रग्स का आदी था और उसने नशे की हालत में इन हत्याओं को अंजाम दिया। पुलिस जांच कर रही है कि वह किसी अपराधी गैंग या नशे के कारोबारियों से तो नहीं जुड़ा।

जैसे वहशियत उतर आई

सबसे पहले उसने अपनी कैंसर रोगी मां शेमी पर हमला किया और उन्हें घर में बंद कर चला गया। इसके बाद वह बैग में हथौड़ा रखकर बाइक से 16 किमी दूर पैंगोडे में 92 वर्षीय दादी को मौत के घाट उतारा। इसके बाद उसने बुजुर्ग चाचा-चाची को निशाना बनाया। सिर पर उसने घातक वार कर दोनों की जान ले ली। इसके बाद अफान 19 वर्षीय प्रमिका फरसाना को उसके एसएन पुरम स्थित घर से उठाकर ले गया और उसकी हत्या की। हैवान बना अफान यहीं नहीं रुका, उसने अपने 13 वर्षीय भाई के स्कूल से लौटने का इंतजार किया और उसके आते ही हथौड़े से वार कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई


हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

खुद अस्पताल में, पुलिस कर रही जांच अफान को जहर खाने के कारण तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह फिलहाल पुलिस की हिरासत में है, लेकिन डॉक्टरों और पुलिस से सहयोग नहीं कर रहा। पुलिस को उसने हत्या के पीछे कर्ज होने की बात कही है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Hindi News / National News / Kerala Mass Murder: 7 घंटे में 5 मर्डर, हथौड़े से वार…कुचले चेहरे, 16 KM का खूनी सफर और थाने में कबूलनामा

ट्रेंडिंग वीडियो