पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम
चिकमगलूरु के पुलिस अधीक्षक विक्रम अमाटे के अनुसार,
अपराध के पीछे पारिवारिक विवाद था। आरोपी रत्नाकर की पत्नी पिछले दो सालों से उससे मतभेद के कारण अलग रह रही थी। मौल्या अपने पिता रत्नाकर से रोते हुए हमेशा कहती थी कि स्कूल में उसके सहपाठी उससे पूछते थे कि उसकी मां कहां है। इससे नाराज रत्नाकर ने मंगलवार रात सास के घर जाकर तीन लोगों पर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी।
वीडियो बनाकर बताई घटना
हत्या के बाद रत्नाकर ने एक सेल्फी
वीडियो बनाकर अपने परिवार का दर्द बयां किया। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया। उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर दो साल से अलग रह रही थी। वह अपनी बेटी को न चाहते हुए भी छोड़कर चली गई। अब स्कूल में उसकी बेटी की सहेलियां उससे पूछती हैं कि उसकी मां कहां है। इसी कारण जीवन से दुखी होकर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
पत्नी पर लगाए आरोपों के बाद पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे यही वजह है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।