मामले में कल्याण बनर्जी ने दी सफाई
बता दें कि
टीएमसी सांसदों की चैट लीक होने के बाद कल्याण बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि डेरिक ओ’ब्रायन की ओर से 27 सांसदों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश मिला था। उन्होंने इस मुद्दे को बेवजह तूल देने की भी बात कही है।
‘महिला सांसद मुझ पर चिल्लाने लगी’
कल्याण बनर्जी ने कहा कि जब वह चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा तो एक महिला सांसद मुझ पर चिल्लाने लगी। वह ऊंची आवाज में चिल्ला रही थीं, फिर मैंने भी जवाब दे दिया। इसके बाद वह महिला सांसद सीधे बीएसएफ जवानों के पास पहुंची और बोलीं- इसे गिरफ्तार करिए। वहीं इस मामले में टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा हम इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। कल्याण बनर्जी हमारे वरिष्ठ नेता, बहुत अनुभवी सांसद और वकील हैं। संबंधित मुद्दे को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा देखा जा रहा है, इसलिए इस समय मेरे लिए टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है।
सौगात राय ने मामले में दी प्रतिक्रिया
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने पार्टी के आंतरिक कलह पर कहा कि पार्टी के चैट लीक होना और पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा “दुर्भाग्यपूर्ण” है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर संज्ञान लेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई सदस्य ममता बनर्जी से शिकायत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया या नहीं, मुझे नहीं पता।