scriptTMC सांसदों के बीच विवाद पर कल्याण बनर्जी ने दी सफाई, बताया क्या हुआ था, CM ने दी ये हिदायत | Kalyan Banerjee gave clarification in the dispute case of TMC MPs, told what happened | Patrika News
राष्ट्रीय

TMC सांसदों के बीच विवाद पर कल्याण बनर्जी ने दी सफाई, बताया क्या हुआ था, CM ने दी ये हिदायत

TMC: टीएमसी सांसदों की चैट लीक होने के बाद कल्याण बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि डेरिक ओ’ब्रायन की ओर से 27 सांसदों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश मिला था।

कोलकाताApr 08, 2025 / 09:34 pm

Ashib Khan

कल्याण बनर्जी ने सांसदों के विवाद मामले में दी सफाई

TMC MP Fighting In ECI Office: पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ईवीएम और मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मुद्दों पर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपने गया था। इस दौरान सांसदों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे। सांसदों के बीच हुए विवाद से पार्टी में हड़कंप मच गया। इस विवाद से सीएम ममता बनर्जी भी नाराज है। उन्होंने सांसदों को मामले को आगे न बढ़ाने और मीडिया में बयानबाजी करने से मना किया है। 

मामले में कल्याण बनर्जी ने दी सफाई

बता दें कि टीएमसी सांसदों की चैट लीक होने के बाद कल्याण बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि डेरिक ओ’ब्रायन की ओर से 27 सांसदों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश मिला था। उन्होंने इस मुद्दे को बेवजह तूल देने की भी बात कही है। 

‘महिला सांसद मुझ पर चिल्लाने लगी’

कल्याण बनर्जी ने कहा कि जब वह चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा तो एक महिला सांसद मुझ पर चिल्लाने लगी। वह ऊंची आवाज में चिल्ला रही थीं, फिर मैंने भी जवाब दे दिया। इसके बाद वह महिला सांसद सीधे बीएसएफ जवानों के पास पहुंची और बोलीं- इसे गिरफ्तार करिए। 
वहीं इस मामले में टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा हम इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। कल्याण बनर्जी हमारे वरिष्ठ नेता, बहुत अनुभवी सांसद और वकील हैं। संबंधित मुद्दे को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा देखा जा रहा है, इसलिए इस समय मेरे लिए टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है।

सौगात राय ने मामले में दी प्रतिक्रिया

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने पार्टी के आंतरिक कलह पर कहा कि पार्टी के चैट लीक होना और पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा “दुर्भाग्यपूर्ण” है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर संज्ञान लेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई सदस्य ममता बनर्जी से शिकायत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया या नहीं, मुझे नहीं पता।

Hindi News / National News / TMC सांसदों के बीच विवाद पर कल्याण बनर्जी ने दी सफाई, बताया क्या हुआ था, CM ने दी ये हिदायत

ट्रेंडिंग वीडियो