Delhi Politics: दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि देश और लोकतंत्र संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है, लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है, क्योंकि आखिरकार इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है।
क्या AAP के विधायकों डराने की कोशिश की जा रही- आतिशी
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि यहां सैकड़ों सीआरपीएफ दल के जवानों को एकत्रित किया गया है। ऐसा क्यों? क्या AAP के विधायक दल को डराने की कोशिश की जा रही है?
विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दीजिए
आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का रवैया काम करने का कम और आप पार्टी को गालियां देने का ज्यादा दिख रहा है। दिल्ली की जनता ने बीजेपी की सरकार इसलिए बनाई है ताकि वे काम करें। वे सीएजी की सभी रिपोर्ट टेबल क्यों नहीं कर रहे हैं? विपक्ष को भी उस पर अपनी बात रखने का मौका दीजिए। देश की राजनीति में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सदन में विपक्ष के विधायकों को घुसने नहीं दिया जा रहा। LG के सामने भड़के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, देखें वीडियो…
AAP ने एक्स पर किया पोस्ट
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया है। आप पार्टी ने लिखा सत्ता के नशे में चूर भाजपा ने सदन में बाबा साहेब के नारे लगाने की वजह से कल दिल्ली के चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं आने दिया। इनकी इस तानाशाही का पूरी दिल्ली ने विरोध किया।
दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर कर रही काम
AAP ने लिखा अब आज बीजेपी की दिल्ली पुलिस विधायकों की गाड़ियों और मीडिया को भी विधानसभा के अंदर नहीं आने दे रही है, जबकि मीडियाकर्मियों के पास विधानसभा के अंदर आने का संवैधानिक अधिकार है। दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर विधानसभा के बाहर अनर्गल तमाशा बना रही है।