scriptDolo 650 को जेम्स चॉकलेट की तरह खा रहे भारतीय, डॉ. पल के बयान पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस | Indians are eating Dolo 650 like James Chocolate, debate started on social media on Dr. Pal's statement | Patrika News
राष्ट्रीय

Dolo 650 को जेम्स चॉकलेट की तरह खा रहे भारतीय, डॉ. पल के बयान पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Dolo 650: डॉ. पाल के ट्वीट के बाद डोलो 650 पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बने। दरअसल, डॉ. पाल की पोस्ट को अब तक 11 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। यह पोस्ट 14 अप्रेल को की गई थी।

भारतApr 16, 2025 / 03:01 pm

Ashib Khan

Dolo 650: भारत में डॉक्टर आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और हल्के दर्द के लिए डोलो-650 की सलाह देते हैं, क्योंकि यह प्रभावी है और निर्देशित रूप से लेने पर आम तौर पर सुरक्षित है। इसी बीच अमेरिका में रहने वाले गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. पलानीअप्पन मनिकम का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। अपनी पोस्ट में डॉ. पल ने लिखा कि भारतीय डोलो 650 को कैडबरी जेम्स की तरह खा रहे है। डॉ. पाल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर डोलो 650 को लेकर मीम्स बन रहे है। डॉ. पाल की इस पोस्ट को अब तक 11 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि भारतीय डोलो 650 के पीछे भागते रह गए और उधर यूएसए ने स्पर्म रेसिंग शुरू कर दी।
अजय पांडे के नाम के यूजर ने डोलो दवा को अमृत समझ कर खाने वालों की मौज ली है। एक्स पर यूजर ने लिखा कि बस, डोलो है तो हर दर्द को “टाटा-बाय-बाय” करने का मूड बन जाता है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्यों न इसे राष्ट्रीय दवाई घोषित कर दिया जाए।
एक यूजर ने जेम्स और डोलो 650 के फोटो को शेयर करते हुए लिखा- दो रुपये में दो लड्डू।
मोहन सियाग नाम के यूजर ने लिखा कि भारतीय इसे ऐसे मानते हैं जैसे यह इन्फिनिटी स्टोन हो।
लखबीर नाम के यूजर ने लिखा कि Dolo 650 be like ऐसा लगता है कि अपुन ही भगवान है।

कौन है डॉ. पल

डॉ. पल का पूरा नाम पलानीअप्पन मणिकम है। इनका जन्म मदुरै में हुआ और अब कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे आंत के स्वास्थ्य, समय-प्रतिबंधित भोजन और ज्यादातर पौधे-आधारित आहार में विशेषज्ञता रखते हैं। 

Hindi News / National News / Dolo 650 को जेम्स चॉकलेट की तरह खा रहे भारतीय, डॉ. पल के बयान पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ट्रेंडिंग वीडियो