सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि भारतीय डोलो 650 के पीछे भागते रह गए और उधर यूएसए ने स्पर्म रेसिंग शुरू कर दी। अजय पांडे के नाम के यूजर ने डोलो दवा को अमृत समझ कर खाने वालों की मौज ली है। एक्स पर यूजर ने लिखा कि बस, डोलो है तो हर दर्द को “टाटा-बाय-बाय” करने का मूड बन जाता है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्यों न इसे राष्ट्रीय दवाई घोषित कर दिया जाए।
एक यूजर ने जेम्स और डोलो 650 के फोटो को शेयर करते हुए लिखा- दो रुपये में दो लड्डू।
मोहन सियाग नाम के यूजर ने लिखा कि भारतीय इसे ऐसे मानते हैं जैसे यह इन्फिनिटी स्टोन हो।
लखबीर नाम के यूजर ने लिखा कि Dolo 650 be like ऐसा लगता है कि अपुन ही भगवान है।
कौन है डॉ. पल
डॉ. पल का पूरा नाम पलानीअप्पन मणिकम है। इनका जन्म मदुरै में हुआ और अब कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में प्रैक्टिस कर रहे हैं। वे आंत के स्वास्थ्य, समय-प्रतिबंधित भोजन और ज्यादातर पौधे-आधारित आहार में विशेषज्ञता रखते हैं।