scriptFighter Aircraft Crashed: भारतीय वायुसेना का Jaguar लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त | Indian Air Force Jaguar Fighter Jet Crashes In Ambala pilot save | Patrika News
राष्ट्रीय

Fighter Aircraft Crashed: भारतीय वायुसेना का Jaguar लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त

Fighter Aircraft Crashed: हरियाणा के पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने बताया कि विमान पंचकूला जिले के रायपुररानी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

अंबालाMar 07, 2025 / 08:51 pm

Akash Sharma

Debris of the IAF's Jaguar aircraft in Ambala

Debris of the IAF’s Jaguar aircraft in Ambala

Fighter Aircraft Crashed: भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार विमान ने प्रशिक्षण उड़ान पर अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि, पायलट विमान से बाहर निकल गया। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

सिस्टम में खराबी से दुर्घटनाग्रस्त हुआ

भारतीय वायुसेना (IAF) अधिकारियों ने बताया कि IAF का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया है। अधिकारियों के अनुसार, विमान ने शाम की नियमित उड़ान के लिए अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके बाद सिस्टम में खराबी आ गई और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये भी पढें: IFS Officer Suicide: दिल्ली में एक IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, सामने आई ये बड़ी वजह

जांच के दिए आदेश


IAF ने कहा कि पायलट ने सूझबूझ दिखाई और सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले सफलतापूर्वक विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले गया। आईएएफ ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
IAF ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “IAF का एक जगुआर विमान आज सिस्टम में खराबी आने के बाद नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले विमान को जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए IAFने जांच का आदेश दिया है।” स्थानीय पुलिस के अलावा, सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल जांच जारी है।

Hindi News / National News / Fighter Aircraft Crashed: भारतीय वायुसेना का Jaguar लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो