scriptJammu Kashmir: आतंक प्रभावित इलाके में लापता हुए किशोर समेत तीन के शव मिले, इलाके में मचा हड़कंप | Bodies of three including missing teenager found in terror-affected area in Jammu Kashmir | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: आतंक प्रभावित इलाके में लापता हुए किशोर समेत तीन के शव मिले, इलाके में मचा हड़कंप

Jammu Kashmir: पुलिस के मुताबिक, योगेश सिंह, दर्शन सिंह और नाबालिग लड़का वरुण सिंह बुधवार शाम को जिले के बिलावर इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसके बाद से ये तीनों लापता हो गए।

जम्मूMar 08, 2025 / 05:33 pm

Shaitan Prajapat

जम्मू कश्मीर में लापता हुए तीन के शव मिले

Jammu Kashmir: जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में एक जलाशय में एक किशोर सहित तीन लोगों के शव मिले है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय एक बच्चे सहित तीन नागरिक दो दिन पहले आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र से लापता हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तीनों

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तीनों की पहचान हो गई है। पुलिस के मुताबिक, योगेश सिंह, दर्शन सिंह और नाबालिग लड़का वरुण सिंह बुधवार शाम को जिले के बिलावर इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसके बाद से ये तीनों लापता हो गए।

दो दिनों से जारी था तलाशी अभियान

पिछले दो दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल तलाशी अभियान रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद लोहाई मल्हार क्षेत्र के निकट एक जलाशय में तीन लोगों के शव बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें

PoK को लेकर है भारत की बड़ी तैयारी, लंदन में एस जयशंकर ने कश्मीर को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

पहले भी मिले थे दो नागरिकों के शव

बताया कि इस इलाके में आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी है। बीते दो सालों में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा चुका है। बीते माह भी इसी इलाके में दो नागरिक मृत पाए गए थे। संभावना जताया जा रहा है कि इन तीनों की हत्या में भी आतंकवादियों का हाथ है।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: आतंक प्रभावित इलाके में लापता हुए किशोर समेत तीन के शव मिले, इलाके में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो