scriptशांति से मनी होली, रात होते-होते हो गया बवाल, जुलूस के दौरान झड़प में आग के हवाले की दुकानें | Patrika News
राष्ट्रीय

शांति से मनी होली, रात होते-होते हो गया बवाल, जुलूस के दौरान झड़प में आग के हवाले की दुकानें

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के घोडथंबा इलाके में शुक्रवार रात होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच विवाद शुरू हुआ। एक समूह ने जुलूस के रास्ते से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक पथराव में बदल गई।

गिरिडीहMar 15, 2025 / 09:36 am

Anish Shekhar

देश भर में होली का त्योहार पारंपरिक उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। रंगों और उल्लास के इस पर्व ने दिनभर लोगों को जोड़े रखा, लेकिन झारखंड के गिरिडीह जिले में रात होते-होते माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसने शांति को भंग कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए, और आगजनी की वारदातों ने इलाके को दहशत में डाल दिया। कम से कम तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि बाइक और कार सहित कई वाहनों में भी आग लगा दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और भारी बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। अब इलाके में हालात काबू में बताए जा रहे हैं।

पुलिस की भारी तैनाती, अब स्थिति नियंत्रण में

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह जिले के घोडथंबा इलाके में शुक्रवार रात होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच विवाद शुरू हुआ। एक समूह ने जुलूस के रास्ते से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक पथराव में बदल गई। देखते ही देखते झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया और आग लगा दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई।
खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया, “इलाके में शांति स्थापित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है, और हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।” पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता तैयार, SpaceX ने लॉच किया मिशन

हालांकि दिनभर होली का त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया, लेकिन इस अप्रत्याशित बवाल ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि आगे किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।

Hindi News / National News / शांति से मनी होली, रात होते-होते हो गया बवाल, जुलूस के दौरान झड़प में आग के हवाले की दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो