scriptEarthquake: भारत के पड़ोस में भूकंप के डबल झटके, दिल्ली-NCR तक हिल गई धरती | Double tremor felt in India's neighbourhood, earth shook even in Delhi-NCR | Patrika News
राष्ट्रीय

Earthquake: भारत के पड़ोस में भूकंप के डबल झटके, दिल्ली-NCR तक हिल गई धरती

Earthquake in India: भारत के पड़ोस म्यांमार (Myanmar) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। इसका असर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) तक देखने को मिला।

भारतMar 28, 2025 / 03:36 pm

Devika Chatraj

Earthquake in Myanmar: भारत के पड़ोस म्यांमार (Myanmar) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता के झटके रिकॉर्ड किए गए इसका असर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) तक देखने को मिला जहां लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप इतना प्रबल था कि इसका प्रभाव दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों तक पहुंचा। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है। विशेष रूप से मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में इसके झटके काफी तेज थे।

दो बार महसूस हुए झटके

बैंकॉक में 6.2 की तीव्रता से भूकंप

म्यांमार और भारत के साथ-साथ बैंकॉक में भी 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। म्यांमार में पहला झटका सुबह 11:52 पर आया, इसके बाद 12:02 पर दूसरा झटका लगा। इस तरह लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज के अनुसार, भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

अरुणाचल प्रदेश

ये भी पढ़ें : ईद से पहले रमजान की खुशियां बदली मातम में, भीषण धमाके में यहां 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Hindi News / National News / Earthquake: भारत के पड़ोस में भूकंप के डबल झटके, दिल्ली-NCR तक हिल गई धरती

ट्रेंडिंग वीडियो