scriptCM Mamata Banerjee: ‘आप मुझे गोली मार दें…’, पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, ममता बनर्जी की दो टूक | CM Mamta Banerjee said- Waqf law will not be implemented in West Bengal | Patrika News
राष्ट्रीय

CM Mamata Banerjee: ‘आप मुझे गोली मार दें…’, पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, ममता बनर्जी की दो टूक

Waqf Act: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जैन समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा वह अल्पसंख्यक लोगों औरउनकी संपत्ति की रक्षा करेगी।

कोलकाताApr 09, 2025 / 02:47 pm

Ashib Khan

CM बनर्जी ने कहा- पश्चिम बंगाल वक्फ कानून नहीं होगा लागू

CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ कानून का विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। इसी बीच वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। सीएम ममता बनर्जी ने जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही है। 

‘धार्मिक आधार पर विभाजन नहीं होने दूंगी’

सीएम ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यक लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। सीएम बनर्जी ने कहा कि चाहे आप मुझे गोली मार दें, लेकिन धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने दूंगी।

फूट डालो और राज करो की नीति नहीं होगी सफल

सीएम ममता ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदायों और उनकी संपत्तियों की रक्षा करेगी और बंगाल में “फूट डालो और राज करो” की नीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दे जो उन्हें राजनीतिक आंदोलन शुरू करने के लिए उकसाते हैं।

‘बांग्लादेश की स्थिति देखिए’

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति देखिए। इस समय वक्फ संशोधन विधेयक को पारित नहीं करना चाहिए था। बंगाल में 33 प्रतिशत अल्पसंख्यक है। 

‘एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए’

ममता बनर्जी ने जैन समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब दीदी यहां होंगी तो वह आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। हमें एक-दूसरे पर भरोसा रखना चाहिए। सीएम ने कहा कि मैं सभी धर्मों के स्थानों पर जाती हूं और ऐसा करना जारी रखूंगी। 
यह भी पढ़ें

देश में वक्फ संशोधन अधिनियम हुआ लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा

बता दें कि मंगलवार को मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून का विरोध करने के दौरान हिंसा हो गई। दरअसल, प्रदर्शनकारी सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस ने ऐसा करने से मना किया तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि इस झड़प में कई लोग भी घायल हुए है। इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई। बीजेपी ने घटना को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था।

Hindi News / National News / CM Mamata Banerjee: ‘आप मुझे गोली मार दें…’, पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, ममता बनर्जी की दो टूक

ट्रेंडिंग वीडियो