आरोपी ने दागी 3 गोलियाँ
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सुरेंद्र पर एक के बाद एक लगातार 3 गोलियाँ दागी। इस वजह से बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
किस वजह से हुई हत्या?
पुलिस ने बताया कि जमीन से जुड़े एक विवाद को लेकर सुरेंद्र का उसके पड़ोसी से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने होली की रात को सुरेंद्र पर तीन राउंड फायरिंग करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामले की जांच शुरू
सदर गोहाना थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र ने अपनी बुआ के नाम पर जमीन खरीदी थी और इसी जमीन को लेकर पड़ोसी से उसका विवाद चल रहा था। आरोपी ने सुरेंद्र को धमकी दी थी कि वह उस जमीन पर कदम भी न रखे और उसके बारे में भूल जाए, लेकिन सुरेंद्र ने जमीन की जुताई करा ली। फिर शुक्रवार की रात को जब वह जमीन पर गया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग करते हुए सुरेंद्र की हत्या कर दी। पुलिस आज सुरेंद्र के परिवार वालों के बयान के बाद मुकदमा दर्ज करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।