आक्रोशित लोगों से सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि दोपहर तीन बजे कांके चौक पर अनिल टाइगर को अपराधियों ने गोली मार दी। इसके रिम्स ले जाते समय उन्होंने दम तोड दिया। इस हादसे के बाद कांके चौक पर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बड़ी सख्या में लोग सड़क पर उत्तर पर प्रदर्शन किया।
मामले की जांच कर रही है पुलिस
बताया जा रहा कि बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व जिप सदस्य अनिल टाइगर को गोली मार दी। आरोपी घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बाबूलाल मरांडी और सुदेश महतो पहुंचे रिम्स
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह रिम्स हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जांच की मांग की है। वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी रिम्स परिसर में उपस्थित हैं। पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दावा किया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया है। आरोपी को पिठौरिया से गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर अनिल टाइगर की हत्या की गई है।