मामला क्या है?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिछला पंचायत के पतलुआ गांव में दो दिन पहले एक मक्के के खेत से 21 वर्षीय विवाहित महिला नूरी का शव बरामद हुआ। हत्या के बाद महिला के पिता ने आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया था। आरोपों के अनुसार पुलिस ने जल्द से जल्द मामले पर
कार्रवाई शुरू की। उसके बाद 27 मार्च 2025 को नूरी के ससुर और जेठ को हिरासत में ले लिया गया। लेकिन 28 मार्च को मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब एक युवक खुद थाने पहुंच गया और उसने इस
हत्या की पूरी जिम्मेदारी अपने सिर ले ली।
खेत में छिपाया शव
सरेंडर करने आए आरोपी का नाम मो. भट्टू है, जो मोहम्मदपुर का निवासी है। मृतका नूरी और भट्टू पड़ोसी थे। दोनों के बीच पहले जान-पहचान हुई, जो बाद में प्रेम में बदल गई। लेकिन चूंकि लड़की पहले से शादीशुदा था, उसने कुछ समय बाद नूरी से किनारा करना शुरू कर दिया। लड़के के मुताबिक, नूरी उस पर घर छोड़कर साथ भागने का दबाव डाल रही थी और धमकी दे रही थी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसके घर आ जाएगी। इससे परेशान होकर आरोपी ने नूरी को खेत में मिलने के लिए बुलाया और वहां उसकी हत्या कर शव को खेत में ही दफना दिया।
ससुराल वालों की रिहाई की मांग
बाद में खेत के मालिक की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नूरी की तीन महीने की एक बेटी भी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग मृतका के ससुराल वालों, जो पहले गिरफ्तार किए गए थे, को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि युवक ने सरेंडर कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी।