Aadhar Card वेरिफिकेशन में बड़ा बदलाव, अब ऐप्स के जरिए घर बैठे आसानी से होगा काम
Aadhar Card: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। अब ऐप्स के जरिए आसानी से काम हो सकेगा।
Aadhar Card: केंद्र सरकार ने आधार कार्ड सत्यापन (वेरिफिकेशन) में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने अब निजी कंपनियों को मोबाइल ऐप्स में आधार-आधारित चेहरा सत्यापन (Face Authentication) जोड़ने की अनुमति दे दी है। इस कदम का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए निजी सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाना और निजी ऐप पर पहचान सत्यापित करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके सुविधा में सुधार करना है। यह प्रक्रिया अधिक सुरक्षित होने के साथ तेज और पेपरलेस होगी। अब विभिन्न ऐप और सेवाओं में इसे शामिल करने से वेरिफिकेशन में कम समय लगेगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आधार कार्ड सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक नया पोर्टल swik.meity.gov.in लॉन्च किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार प्रमाणीकरण अनुरोधों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बीते सप्ताह आधार सुशासन पोर्टल पेश किया। यह जनवरी के एक संशोधन करते हुए उसे निजी संस्थाओं की विशिष्ट आईडी सत्यापन प्रणाली तक पहुंच बहाल कर दी।
आधार सुशासन पोर्टल का शुभारंभ के दौरान MeitY सचिव एस कृष्णन ने UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार, एनआईसी के महानिदेशक इंद्र पाल सिंह सेठी, यूआईडीएआई के डीडीजी मनीष भारद्वाज और MeitY, यूआईडीएआई और एनआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहे।
आधार अधिनियम में संशोधन कर निजी कंपनियों को आधार ऑथेंटिकेशन की सुविधा देने से आम लोगों को भी काफी आसानी होगी। इसके जरिए ग्राहकों को ई-केवाईसी, एग्जाम रजिस्ट्रेशन और अन्य सेवाओं के लिए बार-बार दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब कंपनियां भी कर्मचारियों की हाजिरी और ग्राहकों की पहचान और सत्यापन आसानी से कर सकेंगी। अब कहीं से भी और कभी भी चेहरा सत्यापन के जरिए सेवाओं को लाभ लिया जा सकता है।
Hindi News / National News / Aadhar Card वेरिफिकेशन में बड़ा बदलाव, अब ऐप्स के जरिए घर बैठे आसानी से होगा काम