एसपी स्वर्ण प्रभात की अगुवाई में पुलिस का एक्शन मोड
इस विशेष अभियान में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात को कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी करने पहुंचे और पुलिस दल के साथ अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान हत्या, लूट, साइबर अपराध, शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने किन अपराधियों को पकड़ा?
—हत्या के आरोप में: 20 अपराधी
—हत्या के प्रयास में: 111 अपराधी
—लूट के मामलों में: 5 अपराधी
—पुलिस पर हमले के मामलों में: 7 अपराधी
—एनडीपीएस एक्ट (नशीले पदार्थों की तस्करी) में: 8 अपराधी
—आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखने) में: 10 अपराधी
—पॉक्सो एक्ट के तहत: 10 अपराधी
—SC/ST एक्ट के तहत: 13 अपराधी
—शराब तस्करी में: 179 अपराधी इसके अलावा, पुलिस ने 97 इश्तिहार जारी किए और 111 कुर्की की कार्रवाई भी की, जिससे फरार वारंटियों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
बड़ी मात्रा में जब्त किए गए ड्रग्स, हथियार और शराब
पुलिस ने इस विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा, स्मैक और शराब जब्त की। शराब से भरी कई गाड़ियां भी पुलिस ने कब्जे में लीं। इसके अलावा, पुलिस ने कई इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
अपराधियों में मचा हड़कंप, आगे भी जारी रहेगा अभियान
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी और जब्ती करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों और फरार वारंटियों में दहशत फैल गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार अपराधियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।