scriptराहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले प्रभारी अल्लावरु ने की RJD चीफ लालू यादव से मुलाकात | Before Rahul Gandhi's Bihar visit, in-charge Allavaru met RJD chief Lalu Yadav | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले प्रभारी अल्लावरु ने की RJD चीफ लालू यादव से मुलाकात

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात ‘इंडिया’ ब्लॉक के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है।

पटनाApr 07, 2025 / 08:51 am

Anish Shekhar

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस पर खुशी जाहिर की।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को बिहार से विशेष प्रेम है। इसलिए वह यहां लगातार आ रहे हैं। वह चाह रहे हैं कि बिहार की जनता को नीतीश जी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिले। इसलिए वह लगातार बिहार आ रहे हैं।”चुनाव की वजह से बिहार आने की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी राहुल गांधी कई बार आ चुके हैं।

INDIA ब्लाक में CM फेस को लेकर ऊहापोह

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। एनडीए गठबंधन ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वहीं महागठबंधन में अभी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
इस बीच, सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके बिहार पहुंचने के पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात ‘इंडिया’ ब्लॉक के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है। राहुल गांधी की बिहार यात्रा से पहले इस मुलाकात को भी काफी अहम बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

आज ब्लैक मंडे का डर! 1987 जैसी मच सकती है आर्थिक तबाही, एशियाई देशों में जबरदस्त गिरे शेयर मार्किट

प्रभारी ने की लालू से मुलाकात

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है। उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर बताया कि सोमवार को गांधी बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

Hindi News / National News / राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले प्रभारी अल्लावरु ने की RJD चीफ लालू यादव से मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो