डीडीए फ्लैट में मिला शव
दरअसल, घटना तब सामने आई जब पुलिस को घर से बदबू आने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस को बेड़ के बॉक्स में एक महिला का शव मिला। पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला की लाश को बेड़ के बॉक्स के अंदर एक बैग में रखा गया है।
बाहर से बंद था घर
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने घटना को लेकर बताया कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर बाहर से बंद था और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान थे। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो कंबल में लिपटी एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली।
‘2-3 दिन पहले की हत्या’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की उम्र 40 साल के आसपास थी और ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या दो-तीन दिन पहले की गई थी। वहीं पुलिस ने दावा किया कि महिला शादीशुदा लग रही थी क्योंकि उसने लाल चूड़ियां पहन रखी थीं।
घर में ट्यूशन पढ़ाता था मकान मालिक
गौरतलब है कि मकान मकान घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था और घर में कोई नहीं रहता था। आसपास के लोग भी मृतका की पहचान नहीं कर पाए। लोगों का कहना है कि महिला सत्यम एन्क्लेव की रहने वाली नहीं है। मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला को मंगलवार को यहां लाया होगा और इसके बाद उसकी हत्या की होगी। जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर क्राइम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। मौके से टीम ने कई साक्ष्य इकट्ठा किए। फिलहाल पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।