रिजर्व बैंक से मिले इंडेन के हिसाब से नोटों के कागज का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा कारखाना नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर का निर्माण भी करता है। कारखाना बिजली बनाने के लिए दो मेगावॉट बिजली बनाने वाले कई सोलर पार्क बना रहा है। कर्मचारी आवासीय क्षेत्रों में खाली भूमि पर पार्क स्थापित करने का काम शुरू हो गया है।
सौर ऊर्जा का प्रयोग पहली बार
कुछ पार्क बनकर तैयार हो गए हैं। करंसी पेपर निर्माण के लिए मशीनों में सौर ऊर्जा का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। वर्तमान में कारखाना 1. लाख 32 हजार किलोवॉट के बिजली लेकर संचालित होता है। कारखाना में बिजली संरक्षण के लिए कई तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये भी पढ़ें:
एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क कारखाना संचालन में होगा बिजली का उपयोग
सौर ऊर्जा के लिए पार्क बनाए जा रहे हैं। इसमें उत्पादित बिजली का इस्तेमाल कारखाना के संचालन में किया जाएगा।- संजय भावसार, पीआरओ एसपीएम नर्मदापुरम