scriptएमपी में बन रहे ‘सोलर पार्क’, यहीं पर बनेंगे 20 से लेकर 500 रुपए के नोट के कागज | 'Solar Park' being built in MP, paper for 20 to 500 rupee notes will be made here | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में बन रहे ‘सोलर पार्क’, यहीं पर बनेंगे 20 से लेकर 500 रुपए के नोट के कागज

Mp news:एसपीएम के आसपास सोलर पार्क बनाए जा रहे हैं। इसमें उत्पादित बिजली कारखाने में उपयोग की जाएगी।

नर्मदापुरमMar 04, 2025 / 04:11 pm

Astha Awasthi

Solar Park

Solar Park

Mp news: एमपी के नर्मदापुरम में प्रतिभूति कागज कारखाना (एसपीएम) को सौर ऊर्जा से संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एसपीएम के आसपास सोलर पार्क बनाए जा रहे हैं। इसमें उत्पादित बिजली कारखाने में उपयोग की जाएगी। जानकारी के मुताबिक 20 से 500 रुपए के नोटों का कागज बनाने वाले इस कारखाने में चार यूनिट काम करती हैं।
रिजर्व बैंक से मिले इंडेन के हिसाब से नोटों के कागज का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा कारखाना नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर का निर्माण भी करता है। कारखाना बिजली बनाने के लिए दो मेगावॉट बिजली बनाने वाले कई सोलर पार्क बना रहा है। कर्मचारी आवासीय क्षेत्रों में खाली भूमि पर पार्क स्थापित करने का काम शुरू हो गया है।

सौर ऊर्जा का प्रयोग पहली बार

कुछ पार्क बनकर तैयार हो गए हैं। करंसी पेपर निर्माण के लिए मशीनों में सौर ऊर्जा का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है। वर्तमान में कारखाना 1. लाख 32 हजार किलोवॉट के बिजली लेकर संचालित होता है। कारखाना में बिजली संरक्षण के लिए कई तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

कारखाना संचालन में होगा बिजली का उपयोग

सौर ऊर्जा के लिए पार्क बनाए जा रहे हैं। इसमें उत्पादित बिजली का इस्तेमाल कारखाना के संचालन में किया जाएगा।- संजय भावसार, पीआरओ एसपीएम नर्मदापुरम

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में बन रहे ‘सोलर पार्क’, यहीं पर बनेंगे 20 से लेकर 500 रुपए के नोट के कागज

ट्रेंडिंग वीडियो