scriptएमपी में बढ़ रही किडनी फेल होने की समस्या, एक्सपर्ट ने बताया कारण | reason of increasing problem of kidney failure in narmadapuram in World Kidney Day | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में बढ़ रही किडनी फेल होने की समस्या, एक्सपर्ट ने बताया कारण

World Kidney Day: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में किडनी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में हर महीने औसतन दो नए मरीज किडनी फेल्योर के साथ आ रहे हैं।

नर्मदापुरमMar 13, 2025 / 11:31 am

Akash Dewani

reason of increasing problem of kidney failure in narmadapuram in World Kidney Day
World Kidney Day: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में किडनी रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल में हर महीने औसतन दो नए मरीज किडनी फेल्योर के साथ आ रहे हैं। इलाज के लिए डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट ही मुख्य विकल्प बचता है। लेकिन जिले में नेफ्रोलॉजिस्ट और आईसीयू जैसी सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को भोपाल जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता है।

मरीजों की संख्या चिंताजनक

जिला अस्पताल में वर्ष 2024 में कुल 26 किडनी मरीज डायलिसिस के लिए पंजीकृत हुए थे। इस साल अब तक 6 नए मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें अधिकतर की उम्र 35 से 50 वर्ष के बीच है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह बीमारी कम उम्र के लोगों को भी तेजी से प्रभावित कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के अलावा एक्यूट किडनी फेल्योर के मामले भी बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

एमपी में करोड़ों का घोटाला, जयपुर की कंपनी ने किया BRTS विज्ञापन साइट्स स्कैम

किडनी फेल होने के प्रमुख कारण

  • मधुमेह और उच्च रक्तचाप – किडनी फेल्योर के सबसे बड़े कारण।
  • अत्यधिक दर्द निवारक दवाओं का सेवन – लंबे समय तक पेनकिलर लेने से किडनी पर बुरा असर।
  • अनियमित जीवनशैली – अत्यधिक नमक, सॉफ्ट ड्रिंक्स और प्रोसेस्ड फूड का सेवन हानिकारक।
  • पानी की कमी – कम पानी पीने से किडनी पर असर पड़ता है और पथरी की समस्या हो सकती है।
  • शराब व तंबाकू का सेवन – बार-बार यूरिन संक्रमण से किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
  • आनुवंशिक कारण – कुछ मामलों में यह बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है।
यह भी पढ़ें

एमपी में ‘चक्रवाती सर्कुलेशन’ एक्टिव, 23 जिलों में मौसम दिखाएगा तीखे तेवर

बीमारी ने छीनी खुशियां

शांति नगर निवासी रवि (परिवर्तित नाम) उम्र 47, पिछले 5 साल से डायलिसिस पर हैं। उन्हें डायबिटीज और हाई बीपी के कारण इलाज में कई मुश्किलें आईं। उनकी पत्नी बबीता ने बताया कि इलाज में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो गई, नौकरी भी छूट गई। दो बेटों (10 और 13 वर्ष) की परवरिश और घर की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। रिश्तेदारों ने भी साथ छोड़ दिया। खुद का घर होने से थोड़ी राहत जरूर रही, लेकिन जिंदगी पहले जैसी नहीं रही।

आयुष्मान योजना से मरीजों को राहत

जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का संचालन निजी कंपनी के अनुबंध पर हो रहा है, जहां आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है। कंपनी द्वारा टेक्नीशियन और स्टाफ की भी व्यवस्था की जाती है।
इलाज की मौजूदा स्थिति

  • जिला अस्पताल में केवल डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन नेफ्रोलॉजिस्ट और आईसीयू नहीं हैं।
  • गंभीर मरीजों को भोपाल या अन्य बड़े शहरों में रेफर किया जाता है।
  • 32 मरीजों की नियमित डायलिसिस हो रही है– कुछ को हफ्ते में दो बार, तो कुछ को तीन बार जरूरत पड़ती है।

विशेषज्ञ की राय

जिला अस्पताल की डायलिसिस प्रभारी डॉ. सुनील जैन ने बताया कि जिले में किडनी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डायलिसिस सुविधा तो है, लेकिन विशेषज्ञों की कमी और उन्नत इलाज के अभाव में मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में बढ़ रही किडनी फेल होने की समस्या, एक्सपर्ट ने बताया कारण

ट्रेंडिंग वीडियो