जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे बगैर नंबर की स्कूटी से अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। तेज रतार में जा रही स्कूटी फिसलते ही चालक फरार हो गया। बोरी में भरी शराब की बोतलें लोग उठाकर भागने लगे। मौके पर पहुंचे आबकारी अमले ने स्कूटी और 24 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है।
यह भी पढ़े –
एमपी में ओबीसी आरक्षण पर बड़ा फैसला, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका शराब जब्त, आरोपी की तलाश
इस संबंध में आबकारी निरीक्षक सुयश फौजदार का कहना है कि स्कूटी और सड़क पर बिखरी चार पेटी शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी की पहचान करने के लिए स्कूटी के चेचिस नंबर से वाहन मालिक की जानकारी आरटीओ से ली जा रही है। आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।
बगैर नंबर के वाहनों से हो रही शराब की तस्करी
शहर क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद से अवैध शराब तस्कर बगैर नंबर के दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करे रहे हैं। शराब की पेटियां जमा कर ग्वालटोली, बालागंज, आईटीआ छोटी पहाड़िया सहित कई इलाकों में सप्लाई की जा रही हैं।
चेचिस से मालिक की तलाश जा रही
विभाग ने शराब तस्कर की पहचान करने के लिए बगैर नंबर की स्कूटी के चेचिस नंबर के आधार पर आरटीओ से वाहन मालिक की जानकारी मांग रहा है। इसके बाद वाहन मालिक पर शराब तस्करी का मामला दर्ज किया जाएगा।