scriptएक घर में लगी भीषण आग ने 3 घरों को चपेट में लिया, जिंदा जला दिव्यांग, 7 दमकलों ने पाया काबू | fierce fire in house engulfed 3 houses disable burnt alive 7 fire engines brought him under control | Patrika News
नर्मदापुरम

एक घर में लगी भीषण आग ने 3 घरों को चपेट में लिया, जिंदा जला दिव्यांग, 7 दमकलों ने पाया काबू

Fierce Fire : इटारसी स्थित घर में भीषण आगजनी। आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में लिया। आग की चपेट में आए दिव्यांग जिंदा जलने से मौत। दमकल के 7 वाहनों ने आग पर काबू पाया।

नर्मदापुरमMar 30, 2025 / 11:00 am

Faiz

Fierce Fire
Fierce Fire : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले इटारसी में भीषण आगजनी के चलते दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। अलसुबह एक मकान में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते आसपास के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण आगजनी में हादसे का शिकार एक घर में मौजूद दिव्यांग व्यक्ति की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस और दमकल दल को दी गई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
बता दें कि, तड़के करीब 4 बजे लगी आग ने देखते ही देखते चंद मिनटों में तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल के एक के बाद एक सात वाहनों ने तीन घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना बालाजी मंदिर की प्रॉपर्टी में हुई है। घरों में रहने वाले सभी परिवार किराएदार हैं। इन घरों में गंगराड़े टाइपिंग वाले, हरिमोहन तिवारी, अधिवक्ता रवि सावदकर और मृतक राजेंद्र राजपूत रह रहे थे। नगर प्रशासन और पुलिस द्वारा घरों में आग कैसे लगी, इसके कारण तलाशने शुरु कर दिए हैं।

जिंदा जला दिव्यांग, लाखों का सामान हुआ खाक

घटना शहर के नेहरूगंज इलाके की है, जहां तीन घरों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में मकान के भीतर सो रहे दिव्यांग राजेन्द राजपूत की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच चल रही है। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट से आगजनी हुई है। आग लगने के बाद दिव्यांग राजेंद्र मौके से भाग नहीं पाया और आग की चपेट में आ गया। तीनों घरों में कितने लोग मौजूद थे, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आग की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। वहीं, आग बुझने के बाद शव को पुलिस ने रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिलहाल, भीषण आगजनी से तीनों घरों में रखा लाखों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है।

Hindi News / Narmadapuram / एक घर में लगी भीषण आग ने 3 घरों को चपेट में लिया, जिंदा जला दिव्यांग, 7 दमकलों ने पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो