अपराधी के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए
आईजी शर्मा ने जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। उन्होंने कानून व्यवस्था, दर्ज प्रकरणों व परिवादों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को कानून की पालना हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने और अपराध कारित करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। आईजी ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस को अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को समाज से परस्पर संवाद व सहयोग का रवैया रखना चाहिए। पुलिस कर्मियों को शिष्ट आचरण का व्यवहार और फरियादियों की त्वरित सुनवाई कर समस्याएं दूर करने चाहिए। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानप्रसाद, डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक धरम पूनिया, डीडवाना थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने बताई मुस्तैदी
प्रारंभ में पुलिस के जवानों ने आईजी के समक्ष आपराधिक घटनाओं का सीन भी रीक्रिएट कर मुस्तैदी और अनुसंधान का प्रदर्शन किया। अपहरण व शव मिलने जैसी घटनाओं का सीन रीक्रिएट किया। इसके तहत किस तरह एक युवक का अपहरण हुआ। सूचना पर मौलासर थाना पुलिस ने नाकेबंदी करवाई, अपहर्ता को मुक्त करवाया जैसी घटनाओं के साथ डीडवाना के फव्वारा सर्किल पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची एवं साक्ष्य जुटाए।डीआई090501 डीडवाना. जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते आईजी हेमंत शर्मा।