बढ़ते दाम से किसानों में खुशी
सांचौर मंडी में जीरा की अच्छी आवक के बावजूद इसके दाम स्थिर बने हुए हैं। इस बार अच्छी गुणवता वाले जीरे की कीमत 210 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उच्च गुणवत्ता वाला जीरा लगातार अच्छी कीमत प्राप्त कर रहा है। जिससे बिक्री में तेजी आई है। वहीं रायड़ा और अरंडी की कीमतों में भी मजबूती बनी हुई है। मंडी में इन दोनों फसलों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिससे इनके भाव में सुधार देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है ।हराजी से हो रही जबरदस्त खरीदारी
कृषि मंडी में खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिससे हराजी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। मंडी सूत्रों का कहना है कि व्यापारी बड़ी मात्रा में स्टॉक कर रहे हैं, जिससे बाजार में स्थिरता बनी रहेगी। किसानों को भी अच्छे दाम मिलने से वे संतुष्ट नजर आ रहे हैं। बढ़ते दामों के चलते किसानों का झुकाव जीरा, रायड़ा और अरंडी की फसलों की ओर बढ़ रहा है। व्यापारी भी इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में हैं। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि अनाज की आपूर्ति सामान्य रही, तो आने वाले दिनों में भी इन फसलों के दाम मजबूत बने रहने की संभावना है।Mandi में छप्पर फाड़ आवक: 60,000 कट्टों में से 25,000 बोरी पहुंचा जीरा, अब 2 दिन इस मंडी में रहेगा अवकाश
इनका कहना
कृषि मंडी में अब प्रतिदिन 11 बजे हराजी से ही अनाज की खरीदारी होगी, ताकि किसानों के साथ- साथ व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा। मंडी में सुधार को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिससे बाहर के व्यापारी भी स्थानीय कृषि मंडी में आकर व्यापार करें और हर वर्ग को स्थानीय स्तर पर फायदा मिल सके।सूरजपालसिंह, सचिव कृषि मंडी सांचौर