पहले बयान दिया फिर माफी मांगी
संभल सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। 6 मार्च को संभल में शांति समिति की मीटिंग चल रही थी। इसी मीटिंग में अनुज चौधरी ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होली पर रंग से दिक्कत है वो अपने घरों से बाहर ना निकले। इस बयान की चर्चा पूरे देश में तेजी से हुई। ये यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अनुज चौधरी ने भी अपने बयान का संशोधन वर्जन जारी करते हुए कहा कि, मैंने ये कहा है कि, जिनका दिल बड़ा हो वह बाहर आएं, खुलकर होली खेलें लेकिन जिन लोगों को रंग से दिक्कत है वह अनावश्यक रूप से उस दिन घर से बाहर ना निकलें। अभी सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर पूरे प्रदेश में राजनीति चल ही रही थी कि इसी बीच मुजफ्फरनगर से आबाज नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपना पलटवार जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से अनुज चौधरी ने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, इसी तरह से बकरीद भी साल में एक बार ही आती है। ऐसे में जिन लोगों को मांस से दिक्कत हो वो उस दिन अपने घरों से बाहर नाक निकलें। आबाज नाम के इस युवक का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया। अब आबाज का एक और बयान सामने आया है। इसमे आबाज हवालात में हाथ जोड़कर अपने इस कृत्य पर माफी मांग रहा है और कह रहा है मुझसे गलती हो गई है मुझे माफ कर दो आगे से ऐसा नहीं होगा।