पुलिस के मुताबिक, धाले की पत्नी और परिजनों ने शव पर मौजूद कपड़ों से उनकी पहचान की। इस जघन्य वारदात में हमलावरों ने न केवल सिर काटा, बल्कि उनके दोनों हाथों की कलाइयां और एक पैर की एड़ी से नीचे का हिस्सा भी काट दिया।
नहीं मिला सिर, जांच में जुटी पुलिस
दिघी पुलिस स्टेशन (Dighi Police) के वरिष्ठ निरीक्षक बापू धेरे ने बताया कि मृतक का सिर और बाकी कटे हुए अंग नहीं मिले हैं। बुधवार को कुछ राहगीरों ने मोशी की खदान में एक शव पड़ा हुआ देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो शव के पास एक मोबाइल फोन मिला। उसके बाद विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों की जांच की गई, जिससे पता चला कि भोसरी पुलिस स्टेशन में 31 मार्च को दर्ज एक शिकायत में इसी व्यक्ति का जिक्र था।
पत्नी का दावा, नहीं थी किसी से दुश्मनी
मृतक सिद्धाराम धाले की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दो दिन इंतजार करने के बाद 31 मार्च को उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पत्नी ने यह भी बताया कि उसका पति शराब पीता था, लेकिन उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।