scriptDisha Salian Case: तो क्या झूठा है पूर्व केंद्रीय मंत्री का दावा, संजय राउत बोले- उद्धव ठाकरे ने नहीं, राणे के परिवार ने… | Sanjay Raut on Narayan Rane claim over Uddhav Thackeray in Disha Salian death case | Patrika News
मुंबई

Disha Salian Case: तो क्या झूठा है पूर्व केंद्रीय मंत्री का दावा, संजय राउत बोले- उद्धव ठाकरे ने नहीं, राणे के परिवार ने…

Disha Salian death case : सीबीआई ने दिशा सालियान की मौत को हादसा बताया था। दिशा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं।

मुंबईMar 23, 2025 / 04:04 pm

Dinesh Dubey

Shiv Sena Uddhav Thackeray Sanjay Raut
Sanjay Raut on Narayan Rane : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे का नाम न लेने की विनती करने के लिए उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार फोन किया था। हालांकि राणे के इस बयान पर अब शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए बताया कि उद्धव ठाकरे ने ऐसा कोई भी फोन नहीं किया था। इस दौरान संजय राउत ने यह भी दावा किया कि नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार ने उद्धव ठाकरे को फोन किया था। जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुलिस से उन्हें रिहा करने को कहा।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि इस विषय पर उनकी शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा हुई और उन्होंने पूरी तरह से इस दावे को नकार दिया। उन्होंने कहा कि नारायण राणे को उद्धव ठाकरे की ओर से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया और न ही इस विषय पर कोई बातचीत हुई। संजय राउत ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर मिलिंद नार्वेकर से भी बात की और ऐसा कोई संवाद नहीं हुआ है। यह समझना जरूरी है कि नारायण राणे किस आधार पर ऐसे बयान दे रहे हैं। क्या उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है? वह 70 वर्ष पार कर चुके हैं और हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।’
यह भी पढ़ें

‘आदित्य ठाकरे को तुरंत गिरफ्तार करो’, दिशा सालियान केस में बीजेपी-शिवसेना हुई आक्रामक

इससे पहले बीजेपी सांसद नारायण राणे ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार फोन कर आगाह किया था कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे को दिशा सालियान मर्डर मामले में ना घसीटा जाए। राणे ने इस मामले में मांग की है कि पुलिस एफआइआर दर्ज कर आदित्य को गिरफ्तार करे।  
पूर्व में शिवसेना सरकार के मुख्यमंत्री रहे राणे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव लंबे समय से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। राणे ने कहा कि कोविड काल में दिशा सालियान की मौत का मामला सामने आया था। उस समय राणे ने इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनसे दो बार संपर्क किया और सालियान मामले में आदित्य का नाम लेने से मना किया। राणे ने उन्हें कहा कि प्रेसवार्ता में उन्होंने सिर्फ एक मंत्री का जिक्र किया है किसी का नाम नहीं लिया।
यह भी पढ़ें

गैंगरेप के बाद हत्या की… उद्धव ठाकरे की जांच हो, सुशांत सिंह राजपूत के Ex मैनेजर के पिता ने दायर की याचिका

बता दें कि 28 वर्षीय दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सीबीआई ने दिशा की मौत को हादसा बताया था। दिशा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। इस मामले ने तब फिर से तूल पकड़ा जब उनके पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए फिर से जांच की मांग की है। याचिका में आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने और उद्धव ठाकरे की भूमिका की जांच करने की मांग की गई है।

Hindi News / Mumbai / Disha Salian Case: तो क्या झूठा है पूर्व केंद्रीय मंत्री का दावा, संजय राउत बोले- उद्धव ठाकरे ने नहीं, राणे के परिवार ने…

ट्रेंडिंग वीडियो