scriptOYO Hotels: बंपर ऑफर! एक भी रुपया खर्च किए बिना फ्री में होटल में रहने का मौका, बचे हैं सिर्फ 2 दिन | OYO Hotels free stay offer with coupon code champions till 18 March | Patrika News
मुंबई

OYO Hotels: बंपर ऑफर! एक भी रुपया खर्च किए बिना फ्री में होटल में रहने का मौका, बचे हैं सिर्फ 2 दिन

OYO Hotels free stay offer : अगर आप भी मुफ्त में शानदार होटल में स्टे करने का अनुभव लेना चाहते हैं, तो तुरंत अपनी बुकिंग करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं।

मुंबईMar 17, 2025 / 12:01 am

Dinesh Dubey

OYO Hotels Maharashtra

Oyo Hotels Offers

अगर आप घूमने-फिरने या अचानक किसी ट्रिप की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ओयो होटल (OYO Hotels) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर जारी किया है, जिसके तहत लोग मुफ्त में आलीशान होटल में ठहर सकते हैं। यह ऑफर देशभर के 1000 से अधिक होटलों में लागू किया गया है, जिसमें प्रीमियम, बजट, कलेक्शन-ओ और टाउनहाउस जैसी सभी कैटेगरी के होटल शामिल हैं।
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने हाल ही में इस खास ऑफर की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने कहा कि यह वीकेंड खास बनाने का सही समय है, इसलिए लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बेहतरीन अनुभव लें और यादगार लम्हों को संजोएं।
अब यह सवाल उठ सकता है कि OYO ने ग्राहकों के लिए यह मुफ्त होटल स्टे की पेशकश आखिर क्यों की है? दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत दर्ज की है, वहीं होली का त्योहार भी है। इन दो बड़े अवसरों को सेलिब्रेट करने के लिए OYO ने अपने ग्राहकों को यह खास सौगात दी है।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को OYO की आधिकारिक वेबसाइट या OYO app पर जाकर बुकिंग करनी होगी। बुकिंग के दौरान स्पेशल कूपन कोड CHAMPIONS का उपयोग करना होगा। हालांकि, यह ऑफर 13-18 मार्च तक प्रतिदिन सिर्फ पहले 2000 ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है, इसलिए जल्दी बुकिंग करने वालों को ही इसका लाभ मिलेगा।
ओयो की यह पहल किसी तोहफे से कम नहीं है। अगर आप भी मुफ्त में शानदार होटल में स्टे करने का अनुभव लेना चाहते हैं, तो तुरंत अपनी बुकिंग करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं।

Hindi News / Mumbai / OYO Hotels: बंपर ऑफर! एक भी रुपया खर्च किए बिना फ्री में होटल में रहने का मौका, बचे हैं सिर्फ 2 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो