script9 मई नहीं, 8 मई को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, CSMIA ने जारी किया बयान | Mumbai airport remain shut for 6 hours on May 8 due to this reason | Patrika News
मुंबई

9 मई नहीं, 8 मई को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, CSMIA ने जारी किया बयान

Mumbai Airport Shut on May 8 : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले महीने छह घंटे के लिए बंद रहेगा, इस दौरान एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

मुंबईApr 20, 2025 / 11:49 pm

Dinesh Dubey

Mumbai airport CSMIA
Mumbai Airport : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उड़ान संचालन 8 मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा। हवाई अड्डे की परिचालक एमआईएएल (MIAL) ने बयान जारी कर कहा कि मॉनसून (Monsoon 2025) की शुरुआत से पहले हवाई पट्टी के रखरखाव के कारण ऐसा किया जाएगा।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले महीने छह घंटे के लिए बंद रहेगा, इस दौरान एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन पूरी तरह से निलंबित रहेगा। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम (एयरमैन को नोटिस) छह महीने पहले जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें

मुंबई एयरपोर्ट पर 21.78 करोड़ की कोकीन जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार, बड़े ड्रग्स नेटवर्क से है कनेक्शन

निजी क्षेत्र के परिचालक ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) की दोनों हवाई पट्टी- 09/27 और 14/32 पर मॉनसून से पहले होने वाला रखरखाव कार्य 8 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान न तो प्राथमिक और न ही द्वितीयक रनवे चालू होगा।

Hindi News / Mumbai / 9 मई नहीं, 8 मई को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, CSMIA ने जारी किया बयान

ट्रेंडिंग वीडियो