महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli News) के ठाकुरनगर पहाड़ी के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक (Bike Accident) पर सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक में तुरंत आग लग गई और घटनास्थल पर ही तीनों की जान चली गई।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सौरभ चक्रवर्ती, उसका भाई साहेब चक्रवर्ती और विशाल भूपाल बछाड़ के रूप में हुई है। ये तीनों पास के ही रहने वाले थे और किसी काम से साथ में निकले थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हादसे की वजह बाइक की तेज गति को माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के तुरंत बाद बाइक में आग लग गई। जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। आग में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।
हादसे के बाद पीड़ितों के गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, वहीं यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा, विशेष रूप से हेलमेट पहनने के महत्व को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन ने अपील की है कि बाइक चालकों को हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए, ताकि ऐसे दुखद हादसों को टाला जा सके।
Hindi News / Mumbai / Big Accident: पेड़ से टकराई बाइक, लगी भयानक आग… दो भाइयों समेत 3 युवकों की दर्दनाक मौत!