अधिकारियों ने बताया कि बुलढाणा जिले के मलकापूर-नांदुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तड़के तीन बजे वडनेर भोलजी के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज मलकापुर उपजिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की शिकार बस आंध्र प्रदेश के हैदराबाद कुनेर से शिरडी जा रही थी। मलकापूर सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश उंबरकर ने बताया कि पीड़ितों का इलाज चल रहा है। बुलढाणा सिविल अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं।
बस-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत
इसी तरह, तीन दिन पहले इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमसारी जंक्शन पर मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस और ईंटों से लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 18 अन्य घायल हुए थे। वहीँ, एक दिन पहले ही पुणे के बाहरी इलाके में खेड़ शिवपुर के पास पुणे-सतारा हाईवे पर दोपहर करीब एक बजे एक वोल्वो एसी बस में भयानक आग लग गई। जिसके बाद सभी यात्री जल्दी से बस से बाहर कूद गए। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग से पूरी बस जलकर खाक हो गई।