scriptMaharashtra Politics: आदित्य ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री… उद्धव गुट के नेता ने बताया शिवसेना का प्लान! | Aaditya Thackeray become Maharashtra CM what is Uddhav Thackeray Shiv Sena plan | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री… उद्धव गुट के नेता ने बताया शिवसेना का प्लान!

Shiv Sena Aaditya Thackeray CM Face : उद्धव ठाकरे गुट के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) 2029 का चुनाव आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी और वह मुख्यमंत्री बनेंगे।

मुंबईApr 08, 2025 / 02:59 pm

Dinesh Dubey

Aaditya Thackeray Shiv Sena UBT CM face
महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 2029 में आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और आदित्य ठाकरे तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।
यह बयान उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के हालिया बयान के जवाब में दिया है। दानवे ने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) अगले चुनाव तक नहीं रहेगी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए खैरे ने कहा, “मैदान अभी आगे है, हम फिर वापस आने वाले हैं।”
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: शिंदे के ‘गढ़’ में BJP-शिवसेना में ठनी? विपक्ष को भी लगेगा जोर का झटका

बीजेपी नेता पर लगाया बड़ा आरोप

चंद्रकांत खैरे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार को लेकर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, दानवे ने मेरी हार की रणनीति बनाई थी। बीजेपी के 12 नगरसेवकों और हमारे ही कुछ नेताओं को पैसे देकर उन्होंने मेरी हार सुनिश्चित की। यही क्या आपकी ईमानदारी है?” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसलिए 2024 के चुनाव में भगवान ने दानवे को जालना से हरा दिया।
पूर्व सांसद खैरे महाराष्ट्र के जालना शहर में एक शादी समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने दानवे को ‘अजीब व्यक्ति” कहा और दावा किया कि ये शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना है, जिसे कोई खत्म नहीं कर सकता है।

बीजेपी नेता ने क्या कहा था?

हाल ही में जालना जिले में बीजेपी द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना आगामी चुनाव तक भी नहीं टिकेगी।
यह भी पढ़ें

NCP के वरिष्ठ नेता ने घर में लगाई फांसी, सुसाइड करता देख परिजनों ने बुलाई पुलिस, फिर…

चंद्रकांत खैरे का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य की राजनीति में गठबंधन, टूट-फूट और विचारधाराओं की लड़ाई अपने चरम पर है। चंद्रकांत खैरे के इस बयान से कयास लगाए जा रहे है कि शिवसेना (UBT) की कमान जल्द ही उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मिल सकती है। उद्धव गुट भविष्य की राजनीति की तैयारी में जुट चुकी है और आदित्य ठाकरे को पार्टी का मुख्य चेहरा बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री… उद्धव गुट के नेता ने बताया शिवसेना का प्लान!

ट्रेंडिंग वीडियो