शिकायतकर्ता अर्चना शर्मा ने लगाया था रुपये न लौटाने का आरोप
थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी अर्चना शर्मा ने कुछ दिन पहले कटघर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी मुनेंद्र पर रुपये वापस न करने का आरोप लगाया था। कई दिनों से कटघर पुलिस मुनेंद्र को थाने बुला रही थी, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा था।
मुनेंद्र की तलाश में निकले पुलिसकर्मी, घर में बनाया बंधक
सोमवार को कटघर थाने के दो सिपाही रामतलैया चौकी पहुंचे और मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज को दी। इसके बाद चौकी से दो और सिपाही भेजे गए। चारों पुलिसकर्मी मुनेंद्र के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं मिला। जानकारी करने पर पता चला कि वह राजेश शर्मा के घर पर है। पुलिस वहां पहुंची और मुनेंद्र से बातचीत करने लगी। इसी दौरान मकान मालिक राजेश शर्मा, उसका भाई गौरव शर्मा और पत्नी प्रीति वहां आ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और दरवाजा बंद कर उन्हें घर में बंद कर लिया। जब सिपाहियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो उनके साथ धक्का मुक्की की गई।
चौकी इंचार्ज ने कराया मुक्त, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मामले की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खुलवाकर चारों पुलिसकर्मियों को बंधक से मुक्त कराया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।