scriptमुरादाबाद मंडल से होकर चलेंगी 26 स्पेशल रेल गाड़ियां, होली पर यात्रियों को मिलेगी राहत – Holi Special Train 2025 | 26 special trains will run through Moradabad division at Holi Special Train 2025 | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद मंडल से होकर चलेंगी 26 स्पेशल रेल गाड़ियां, होली पर यात्रियों को मिलेगी राहत – Holi Special Train 2025

Holi Special Train 2025: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में होली पर्व पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए 26 होली फेस्टिवल स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जिससे होली पर यात्रियों को राहत मिल सके।

मुरादाबादMar 03, 2025 / 11:25 am

Mohd Danish

Confirm Ticket Tips
Holi Special Train 2025: रेलवे प्रशासन होली से पहले 10 मार्च के आसपास रेलवे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनें दौड़ाएगा। आनंद विहार और उत्तर रेलवे के अन्य मंडलों से स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी मंडल में मुरादाबाद और विभिन्न स्टेशनों से होकर चलाई जाएंगी। जिससे मुरादाबाद के यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि 04604/04603 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवीकटरा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 9 और 16 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से और 11 और 18 मार्च को वाराणसी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 04207/04208 लखनऊ-नई दिल्ली- लखनऊ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल लखनऊ से 3, 10 और 17 मार्च को चलेगी वहीं नई दिल्ली से 3, 10 और 17 मार्च को ही चलेगी। ट्रेन संख्या 04203/04204 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल वाराणसी से आठ और 15 मार्च को वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 9 और 12 मार्च को चलेगी ट्रेन संख्या 04022/04021 नई दिल्ली गोरखपुर नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 7,14 और 21 मार्च को नई दिल्ली से 8,15 और 22 मार्च को गोरखपुर से चलेगी।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04504/04503 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल चंडीगढ़ से 6,13 और 20 मार्च को गोरखपुर से 7,14 और 21 मार्च को चलेगी। ट्रेन संख्या 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल दिल्ली से 4, 7, 11, 14 ,18 मार्च को और दरभंगा से 5,8,12,15,19 मार्च को चलेगी, ट्रेन संख्या 04024/04023 दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से 3,6,8,10,13 ,15 ,17 मार्च को चलेगी वाराणसी से 4,7,9,11,14,16,18 मार्च को चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से 6,13 और 20 मार्च को रक्सौल से 7,14,21 मार्च को ट्रेन संख्या 04019 आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 2, 9 और 16 मार्च को बरौनी से 3,10 17 मार्च को चलेगी।
ट्रेन संख्या 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल गोरखपुर से 5 मार्च से 26 मार्च के बीच अमृतसर से 6 मार्च से 27 मार्च के बीच चलेगी।

ट्रेन संख्या 05113/05114 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल छपरा से 5 मार्च से 26 मार्च के बीच और आनंद विहार टर्मिनल से 6 मार्च से 27 मार्च के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें कुल चार-चार फेरे लगाएंगी।
ट्रेन संख्या 05023/05024 गोरखपुर-खातीपुरा-गोरखपुर-गोरखपुर से 2 मार्च से 30 मार्च के बीच चलेगी। वही खातीपुरा से 3 मार्च से 31 मार्च के बीच चलेगी दोनों ट्रेनिंग कुल पांच पांच फेरे लगाएगी।

ट्रेन संख्या 05301/05302 मऊ-अंबाला-कैंट मऊ स्पेशल मऊ से 6 मार्च से 27 मार्च के बीच चलेगी व अंबाला कैंट से 7 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी दोनों ट्रेन कुल चार-चार फेरे लगाएंगी।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद मंडल से होकर चलेंगी 26 स्पेशल रेल गाड़ियां, होली पर यात्रियों को मिलेगी राहत – Holi Special Train 2025

ट्रेंडिंग वीडियो