scriptपत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया, फिर किया शिमला टूर | Wife cuts husband into 15 pieces buries him in cement | Patrika News
मेरठ

पत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया, फिर किया शिमला टूर

Husband Murder Case: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद वह प्रेमी के साथ शिमला घूमने के लिए निकल गई। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठMar 19, 2025 / 08:38 am

Sanjana Singh

पत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया

पत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया

London Return Husband Killed: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और लाश के टुकड़े को प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, ड्रम में ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया और पत्नी प्रेमी के साथ शिमला चली गई। यह मामला ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर का है, जहां 15 दिन पहले पति की हत्या की गई।

कैसे हुआ खुलासा?

महिला जब शिमला से घूमने के बाद लौटी तो उसने अपनी मां को पति के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ड्रम में डाले हुए सीमेंट की वजह से लाश निकाली नहीं जा सकी। 

सौरभ और मुस्कान की हुई थी लव मैरिज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में अफसर था, हालांकि सौरभ की मां रेनू का कहना है कि वह लंदन में एक मॉल में नौकरी करता था। साल 2016 में सौरभ राजपूत ने मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। दोनों की एक छह साल की बेटी है, जो कक्षा दो में पढ़ती है। 
यह भी पढ़ें

पति-पत्नी ने एक-दूसरे को मारे थप्पड़, फिर पति ने चाकू मारकर बिस्तर पर सुलाया, सुबह मौत

2019 में शुरू हुआ था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

इंदिरा नगर स्थित मकान में सौरभ की पत्नी और बेटी रहते थे। सौरभ के पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में अलग रहते हैं। साल 2019 में मुस्कान का अफेयर साहिल शुक्ला से चलने लगा, जो शास्त्री की कोठी में रहता था। 

मुस्कान के जन्मदिन पर घर आया था सौरभ

25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया था। दरअसल, सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। चार मार्च की रात को मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी और प्रेमी को बुला चाकू से सौरभ की हत्या कर दी।

Hindi News / Meerut / पत्नी ने पति को 15 टुकड़ों में काटा, सीमेंट में दफनाया, फिर किया शिमला टूर

ट्रेंडिंग वीडियो