scriptUP News : बागेश्वर धाम के कार्यक्रम और ईद से पहले मेरठ में अलर्ट | UP News Alert in Meerut before Bageshwar Dham program and Eid | Patrika News
मेरठ

UP News : बागेश्वर धाम के कार्यक्रम और ईद से पहले मेरठ में अलर्ट

UP News: मेरठ में बागेश्वर धाम का कार्यक्रम है दूसरी और ईद की भी तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच विदेशी नागरिकों को लेकर अलर्ट दिया गया है।

मेरठMar 19, 2025 / 07:50 pm

Shivmani Tyagi

मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी

UP News : बागेश्वर धाम के कार्यक्रम और ईद के त्यौहार से पहले मेरठ में विदेशी नागरिकों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने एलआईयू को निर्देश दिए हैं कि विदेशी नागरिकों के बारे में सूचना एकत्र कराई जाए। यह भी कहा है कि, सभी लोग सतर्क रहकर सूचना जुटाएंगे और इस दौरान विदेशी नागरिकों के जिले में आवागमन की भी विशेष निगरानी कराई जाए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यह निर्देश वार्षिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय अभिसूचना इकाई ( एलआईयू ) को दिए। मिशन शक्ति व ऑपरेशन कन्विकशन के तहत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई होटल या लॉज का मालिक सूचना छिपाता है तो उसके खिलाफ तुरंत FIR कराई जाए।

सूचनाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

इस मीटिंग के बाद डीआईजी ने मीडियाकर्मियो के बताया कि एलआईयू कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। साधनों और तकनीकी को उच्चीकृत करने के लिए कहा गया है। सूचनाएं एकत्र करने में एलआईयू को अपना दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आने वाले त्यौहारों को देखते हुए विदेशी नागरिकों के आवागमन पर विशेष निगरानी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बीट को मजबूत करने के लिए कहा है। आगामी हलातों

Hindi News / Meerut / UP News : बागेश्वर धाम के कार्यक्रम और ईद से पहले मेरठ में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो