scriptमेरठ हत्याकांड: ‘लड़की ही बदतमीज थी हमारी’, सौरभ की निर्मम हत्या पर मुस्कान के मां-बाप ने बेटी के लिए मांगी मौत | Meerut murder case Our girl was ill-mannered Muskan parents asked for death for their daughter after Saurabh brutal murder | Patrika News
मेरठ

मेरठ हत्याकांड: ‘लड़की ही बदतमीज थी हमारी’, सौरभ की निर्मम हत्या पर मुस्कान के मां-बाप ने बेटी के लिए मांगी मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया। अब इस मामले में मुस्कान के माता पिता का बयान भी सामने आया है।

मेरठMar 19, 2025 / 06:09 pm

Prateek Pandey

Meerut Murder Case
मेरठ हत्याकांड: पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुस्कान की मां ने अपनी बेटी को ही दोषी ठहराया है।

मां ने खोली बेटी की पोल

इस जघन्य हत्याकांड पर मुस्कान की मां ने मीडिया को बताते हुए कहा कि जब से मुस्कान और सौरभ की शादी हुई थी, तब से दोनों अपने घर से अलग रह रहे थे। उन्होंने किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें

बस और तेल टैंकर में हुई भीषण भीड़ंत, चीख पुकार के बीच तेल लूटते दिखे लोग

मुस्कान की मां ने कहा, “सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान से बेइंतहा प्यार करता था। उसने अपने परिवार को छोड़कर इसे अपनाया, लेकिन इस लड़की ने उसके साथ बहुत गलत किया। हमारी लड़की ही बदतमीज थी, उसी ने सौरभ को उसके परिवार से अलग कर दिया।” वहीं मुस्कान के पिता ने कहा, “इसे जीने का कोई हक नहीं है, इसे फांसी की सजा होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि जब उनकी बेटी का वजन 10 किलो कम हो गया, तो उन्होंने सोचा कि वह सौरभ की याद में कमजोर हो गई है लेकिन बाद में पता चला कि साहिल उसे नशे की आदत लगा रहा था।

हत्या की साजिश में पुलिस ने कैसे हुआ खुलासा

पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने पहले सौरभ को खाने में नशे की दवा मिलाकर बेहोश किया, फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे। शव के 15 टुकड़े किए गए और उसे सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया गया। हत्या के तुरंत बाद मुस्कान और साहिल शिमला घूमने चले गए।

मां से कबूली हत्या की बात

जब मुस्कान वापस लौटी, तो उसने अपनी मां को बताया कि सौरभ की हत्या हो चुकी है। मां को इस पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस सौरभ के घर पहुंची, तो दरवाजा बंद मिला। शक होने पर पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने पूरे हत्याकांड की सच्चाई बयां कर दी।
यह भी पढ़ें

8 बच्चों की मां को हुआ 30 साल के लड़के से प्यार, पति को दिया तलाक, प्रेमी निकला धोखेबाज, फिर…

यह हत्याकांड मेरठ में चर्चा का विषय बन गया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल अपने पति की हत्या की, बल्कि उसकी पहचान मिटाने के लिए शव के 15 टुकड़े कर दिए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है, और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Meerut / मेरठ हत्याकांड: ‘लड़की ही बदतमीज थी हमारी’, सौरभ की निर्मम हत्या पर मुस्कान के मां-बाप ने बेटी के लिए मांगी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो