तमंचे से मनीष को मारी गोली
बाइक पर पीछे बैठे हर्ष ने तमंचे से फायरिंग की। गोली लगने से मनीष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। परिजन मनीष को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि दो माह पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मनीष समेत चार पर दर्ज हुआ था मुकदमा
हर्ष के पिता चंद्रपाल ने 27 जनवरी को मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि हर्ष, उसके चचेरे भाई शिवम और दीपांशु गांव आ रहे थे। मकबरा डिग्गी के पास मनीष ने आयुष, विशाल, दीपक समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। इसमें हर्ष, शिवम और दीपांशु घायल हो गए। कई दिनों से धमकी दे रहे थे आरोपी
मनीष के बड़े भाई गगन ने बताया कि आरोपी कई दिन से मनीष को धमकी दे रहे थे। पुलिस के सामने भी आरोपियों ने धमकी दी थी। चौकी में मनीष के पिता को आरोपियों ने कहा था कि अपने बेटे के कफन का इंतजाम कर लेना, मनीष को गोली मारेंगे। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उल्टा उन्हें ही कहा था कि तुम गलत जगह फंस गए।