script‘कफन का इंतजाम कर लेना, मनीष को गोली मारेंगे’, बर्थडे का केक काटने से पहले कर दी युवक की हत्या | 'Make arrangements for the shroud, we will shoot Manish', he was killed before cutting the birthday cake | Patrika News
मेरठ

‘कफन का इंतजाम कर लेना, मनीष को गोली मारेंगे’, बर्थडे का केक काटने से पहले कर दी युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मदिन पर केक काटने से कुछ देर पहले युवक की गोली मारकर एलानिया हत्या कर दी गई। गांव में फोर्स तैनात की गई है।

मेरठMar 25, 2025 / 12:49 pm

Aman Pandey

Murder in Meerut, UP Crime News, Murder of a youth, Meerut murder case, Murder in Gokulpur, Meerut UP, Murder by shooting
Meerut Murder Case: मेरठ के गोकलपुर निवासी मनीष प्रजापति का रविवार को जन्मदिन था। इसके लिए घर में ही कार्यक्रम रखा था। घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी। तभी गांव का ही दीपू एक अज्ञात आरोपी के साथ घर पहुंचा। उसने मनीष को बाहर बुलाया। दीपू मनीष से दो माह पहले हुए झगड़े के संबंध में बात करने लगे। लेकिन मनीष ने जन्मदिन कार्यक्रम के बाद बात करने के लिए कहा। तभी शिवम व हर्ष बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे।

तमंचे से मनीष को मारी गोली

बाइक पर पीछे बैठे हर्ष ने तमंचे से फायरिंग की। गोली लगने से मनीष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। परिजन मनीष को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि दो माह पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मनीष समेत चार पर दर्ज हुआ था मुकदमा

हर्ष के पिता चंद्रपाल ने 27 जनवरी को मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि हर्ष, उसके चचेरे भाई शिवम और दीपांशु गांव आ रहे थे। मकबरा डिग्गी के पास मनीष ने आयुष, विशाल, दीपक समेत कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। इसमें हर्ष, शिवम और दीपांशु घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

सौरभी के टुकड़े करने वाली मुस्कान को अब सजा का डर, पत्र लिखकर लगाई ये गुहार

कई दिनों से धमकी दे रहे थे आरोपी

मनीष के बड़े भाई गगन ने बताया कि आरोपी कई दिन से मनीष को धमकी दे रहे थे। पुलिस के सामने भी आरोपियों ने धमकी दी थी। चौकी में मनीष के पिता को आरोपियों ने कहा था कि अपने बेटे के कफन का इंतजाम कर लेना, मनीष को गोली मारेंगे। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उल्टा उन्हें ही कहा था कि तुम गलत जगह फंस गए।

Hindi News / Meerut / ‘कफन का इंतजाम कर लेना, मनीष को गोली मारेंगे’, बर्थडे का केक काटने से पहले कर दी युवक की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो