scriptMau News: मेले में टैटू बनवाने का शौक पड़ा महंगा, जिला जेल मे बंद 13 कैदी हुए एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप | Mau News: The hobby of getting a tattoo in the fair proved costly, 13 prisoners lodged in the district jail tested HIV positive, causing a stir | Patrika News
मऊ

Mau News: मेले में टैटू बनवाने का शौक पड़ा महंगा, जिला जेल मे बंद 13 कैदी हुए एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जेल में निरुद्ध कैदियों में से 13 कैदियों को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। इनमे से 10 कैदी बलिया के जबकि 3 कैदी मऊ जेल से संबंधित हैं, जिसमे से एक महिला कैदी भी है।

मऊMar 10, 2025 / 02:22 pm

Abhishek Singh

मऊ जिला जेल में उस समय हड़कंप मच गया जब जेल में निरुद्ध कैदियों में से 13 कैदियों को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। इनमे से 10 कैदी बलिया के जबकि 3 कैदी मऊ जेल से संबंधित हैं, जिसमे से एक महिला कैदी भी है।

आपको बता दें कि इस समय मऊ जेल में 1086 कैदी बंद हैं, इनमे से 650 कैदी बलिया जेल के हैं। चूंकि बलिया जेल निर्माणाधीन है इसलिए वहां के कैदी भी इस समय मऊ जेल में ही हैं। जेल मैनुअल के अनुसार जेल में आने वाले हर कैदी की मेडिकल जांच होती है। जांच में पता चला कि 13 कैदी एचआईवी पॉजिटिव हैं।
काउंसलिंग के दौरान कैदियों ने बताया कि ददरी मेले में असुरक्षित टैटू बनवाने के दौरान ये संक्रमण हुआ वहीं 3 कैदी एक ही इंजेक्शन से नशा लेने के कारण संक्रमित हुए हैं।

एचआईवी की जांच जिला अस्पताल के एटीआर सेंटर पर होती है। एचआईवी पॉजिटिव लोगों को यहां से एक कार्ड दिया जाता है और उनकी दवा शुरू हो जाती है। दवा लेने के बाद व्यक्ति अपना सामान्य जीवन जी सकता है।

Hindi News / Mau / Mau News: मेले में टैटू बनवाने का शौक पड़ा महंगा, जिला जेल मे बंद 13 कैदी हुए एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो