शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह चंद्रशेखर जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विविध संस्मरणों को सुनाया। डॉ सिंह ने उनके राजनीतिक जीवन प्रसंगों को बताया। इस दौरान डॉ राहुल कुमार, डॉ सुदीप चौधरी, डॉ आशीष मिश्रा, डॉ नवीन श्रीवास्तव, डॉ सतीश सिंह ने 67 लोगों के शुगर व ब्लड-प्रेशर की निःशुल्क जांचकर दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हवन-पूजन के मंत्रोच्चार से आरंभ हुआ। विचार सत्र के उपरांत सबने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।